झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

ट्यूशन मास्टर ने छड़ी से पीटा तो घर से भाग गया बालक अंडाल से ट्रेन में बैठकर आधी रात में दुमका पहुंचा बालक सीडब्ल्यूसी ने ट्यूशन मास्टर को हटाने का दिया निर्देश

ट्यूशन मास्टर ने छड़ी से पीटा तो घर से भाग गया बालक अंडाल से ट्रेन में बैठकर आधी रात में दुमका पहुंचा बालक सीडब्ल्यूसी ने ट्यूशन मास्टर को हटाने का दिया निर्देश

दुमका। होमवर्क नहीं बनाने पर जब ट्यूशन मास्टर ने छड़ी से पिटाई करनी शुरू की तो पानी पीने के बहाने तेरह वर्षीय बालक कमरे से नीचे उतरा और घर से भागकर अंडाल स्टेशन में ट्रेन में बैठकर दुमका आ गया। गुरूवार के रात एक बजे दुमका रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ को यह बालक मिला जिसे चाइल्डलाइन को सौंप दिया गया। चाइल्डलाइन दुमका के टीम मेंबर निक्कू कुमार ने शुक्रवार को बाल कल्याण समिति (सीडब्लयूसी) के बेंच ऑफ मजिस्ट्रेट के समक्ष इस बालक को प्रस्तुत किया। बालक की मां और दादा भी समिति के समक्ष उपस्थित हुए। सीडब्ल्यूसी के चेयरपर्सन अमरेन्द्र कुमार, सदस्य रंजन कुमार सिन्हा, डा राज कुमार उपाध्याय, कुमारी विजय लक्ष्मी और नूतन बाला ने इस मामले की सुनवाई करते हुए ट्यूशन मास्टर को हटाने का निर्देश देते हुए बालक को उसकी मां और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घर भेज दिया। समिति को दिये बयान में बालक ने बताया कि वह छठी कक्षा में पढ़ता है। ट्यूशन मास्टर ने उसे होमवर्क दिया था पर दुर्गापूजा में घुमने में वह होमवर्क बनाना भुल गया। होमवर्क नहीं बनाने के कारण गुरूवार की शाम लगभग 7.30 बजे जब ट्यूशन मास्टर ने छड़ी से उसकी पिटाई की तो वह पानी पीने के बहाने नीचे उतरा और चुपचाप घर से निकल कर अंडाल रेलवे स्टेशन पहुंच गया और वहां लगे ट्रेन में बैठ गया। वह पहली बार घर से बाहर अकेले कहीं निकला था। यह ट्रेन जब दुमका आयी तो पुलिस ने उसे अकेला पाकर चाइल्डलाइन को सौंप दिया। बालक की मां और दादा ने अपने बयान में बताया कि बालक कब घर से बाहर निकल गया, उन्हें पता ही नहीं चला क्योंकि दादा व दादी मोबाइल में व्यस्त थे जबकि टीचर मान रहा था कि बालक नीचे पानी पीने गया है। उन्हें दो घंटे बाद रात के नौ बजे बेटे के गायब होने का पता चला। उन्होंने खोजबीन शुरू की तो रात के एक बजे पता चला कि बेटा दुमका रेलवे स्टेशन में मिला है। बालक के पिता बाहर काम करते हैं लिहाजा परिवार के सदस्यों के साथ वह टैक्सी कर सुबह 5 बजे दुमका पहुंची। मां ने कहा कि वह बेटे का अच्छे से ख्याल रखेगी और परिवार के किसी सदस्य के मौजूदगी में ही ट्यूशन पढ़ाने की व्यवस्था करेगी।

रपट: मोहित कुमार