गिरिडीह के रोड घंघरी में स्थित टोल प्लाजा पर जमकर मारपीट हुई. इस घटना में दस से अधिक लोग घायल हो गए. बिष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के चलकरी गांव के कुछ युवक चार पहिया वाहन पर सवार होकर धनबाद से बगोदर की ओर आ रहे थे, टोलकर्मियों ने जब उससे टोल टैक्स मांगा तो मारपीट शुरू हो गई.
गिरिडीह: जिले में बगोदर थाना क्षेत्र के रोड घंघरी में स्थित टोल प्लाजा पर सोमवार को फिर से मारपीट हुई. टोल टैक्स को लेकर चार पहिया वाहन पर सवार लोगों और टोलकर्मियों के बीच जमकर बवाल हुआ. मारपीट की इस घटना में दोनों ओर से लगभग दस से अधिक लोग घायल हो गए.
जानकारी के अनुसार बिष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के चलकरी गांव के कुछ युवक चार पहिया वाहन से धनबाद से बगोदर की ओर आ रहे थे. इसी बीच टोल प्लाजा पहुंचने पर टोलकर्मियों ने जब उससे टोल टैक्स मांगा तब लोकल का हवाला देकर उसने टोल टैक्स नहीं दिया. इसी बात को लेकर दोनों तरफ से तू-तू-मैं-मैं हुआ और फिर मारपीट हो गई. चार पहिया वाहन में सवार घायल शैलेंद्र कुमार ने घटना के बाद बगोदर थाना पहुंचकर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह के पास मामले में मौखिक रूप से शिकायत की.
घटना के बाद विरोध में चार पहिया वाहन पर सवार लोगों ने कुछ देर के लिए जीटी रोड को भी जाम कर दिया. मौके पर पहुंची बगोदर पुलिस की पहल पर जाम हटाया गया. टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने फास्टैग मशीन को भी क्षतिग्रस्त करने का आरोप चार पहिया वाहन पर सवार लोगों पर लगाया है. इस संबंध में थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि घटना की मौखिक शिकायत दोनों ओर से की गई है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
सम्बंधित समाचार
झारखंड के जमशेदपुर शहर के सोनारी निवासी नवयुवक कृष दुबे बैडमिंटन की दुनिया में एक सितारा बनके चमकने के पथ पर अग्रसर है
भाजपा नेताओं के करनी और कथनी में बहुत अंतर है : सुधीर कुमार पप्पू
कांग्रेस झामुमो की सरकार ने महिलाओं और मजदूरों का बढ़ाया मान – डॉ. अजय कुमार