रांची के तमाड़ गांवों में ग्रामीण जंगली हाथियों के आतंक से नागरिक परेशान हैं. जंगली हाथियों ने ग्रामीणों की फसलों को बर्बाद कर दिया है. वहीं कई बार वन विभाग को बताने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. इससे ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिल रहा है.
रांची: तमाड़ थाना क्षेत्र के बारू, कांडे, जीलिंगसेरेग जोजोपीढ़ी नरसिंह, लवाडी समेत आस पास के कई गांवों में जंगली हाथियों का आतंक बना हुआ है. शाम होते ही जंगली हाथियों का आगमन गांव की ओर होता है.
लगभग 30 से 35 की संख्या में जंगली हाथी जहां खेत में लगी फसल को बर्बाद करते हुए आतंक मचाते हैं.
ग्रामीण शाम होते ही अपने-अपने घरों में डर की वजह से रह जाते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग के लोग आते ही नहीं. अगर वन विभाग के लोग कभी आएंगे तो लोगों को पटाखे दे देते और गांव वाले को ही जंगली हाथियों को भगाने के लिए कहते हैं. गांव वाले भगा तो नहीं सकते हैं, लेकिन जंगली हाथी किसी इंसान का जान जरूर ले लेते हैं.
सम्बंधित समाचार
किताब होता है मनुष्य का सच्चा दोस्त, लाइब्रेरी में जरूर बिताएं समय : रवि शंकर शुक्ला आइएएस
इक्कीस (21) लाख पार्थिव शिवलिंग पूजन के लिए प्रचार रथ को किया गया रवाना
ललित नारायण मिश्र सांस्कृतिक एवं सामाजिक कल्याण समिति की महिला शाखा सखी-सहेलीप4 के तत्वावधान में संस्था के गोविंदपुर स्थित मिथिला भवन में आज सावन मिलन समारोहका आयोजन हुआ