

कोडरमा में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. जिले के तिलैया थाना के तीन पुलिस जवान और एक पुलिस अधिकारी कोरोना संक्रमित पाया गया है. जिसके बाद से तिलैया थाना को अगले 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है
कोडरमा: जिले में तिलैया थाना के तीन पुलिस जवान और एक पुलिस अधिकारी कोरोना संक्रमित पाया गया है. जिसके बाद से तिलैया थाना को अगले 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है और सभी को होम क्वॉरेंटाइन में रहने की सलाह दी गई है.
तिलैया थाना के मुख्य गेट पर थाना सील होने का नोटिस चिपका दिया गया है और पूरे थाना परिसर को सेनेटाइज किया गया है. इसके साथ ही थाना में आने वाले फरियादियों और शिकायतकर्ताओं के लिए गेट पर एक शिकायत बॉक्स रखा गया है. जिसमे लोग अपनी शिकायत को रख सकते हैं.
वहीं, अब तक 30 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जिसके बाद से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है और जितने भी पुलिस अधिकारी और पुलिस जवान है वे कोविड के नियमों का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं. बता दें कि इससे पहले भी कोडरमा थाना को सील किया जा चुका है.





सम्बंधित समाचार
जिला प्रशासन स्थानीय कला एवं कलाकारों के जीविकावर्धन के लिए कृत संकल्पित जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने देखी स्थानीय शिल्पकारों की कलाकृतियां
25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के दिन सिदगोड़ा सूर्य मंदिर सोन मंडप में आयोजित होने वाले वृहत रक्तदान शिविर को लेकर भाजमो जमशेदपुर महानगर ने की अहम बैठक. रक्तदान के प्रचार प्रसार के लिए विचार विमर्श किया.
गदरा आनंद मार्ग जागृति में आनंद मार्ग एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स ने बांटे 100 निशुल्क पौधे हर व्यक्ति को पेड़ पौधे को परिवार के सदस्य के रूप में स्वीकार करना होगा : आनंद मार्ग