कोडरमा में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. जिले के तिलैया थाना के तीन पुलिस जवान और एक पुलिस अधिकारी कोरोना संक्रमित पाया गया है. जिसके बाद से तिलैया थाना को अगले 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है
कोडरमा: जिले में तिलैया थाना के तीन पुलिस जवान और एक पुलिस अधिकारी कोरोना संक्रमित पाया गया है. जिसके बाद से तिलैया थाना को अगले 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है और सभी को होम क्वॉरेंटाइन में रहने की सलाह दी गई है.
तिलैया थाना के मुख्य गेट पर थाना सील होने का नोटिस चिपका दिया गया है और पूरे थाना परिसर को सेनेटाइज किया गया है. इसके साथ ही थाना में आने वाले फरियादियों और शिकायतकर्ताओं के लिए गेट पर एक शिकायत बॉक्स रखा गया है. जिसमे लोग अपनी शिकायत को रख सकते हैं.
वहीं, अब तक 30 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जिसके बाद से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है और जितने भी पुलिस अधिकारी और पुलिस जवान है वे कोविड के नियमों का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं. बता दें कि इससे पहले भी कोडरमा थाना को सील किया जा चुका है.









सम्बंधित समाचार
रथ सप्तमी पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सूर्य नमस्कार महायज्ञ का किया आयोजन हजारों स्वयंसेवकों ने तेरह हजार सूर्य नमस्कार कर सूर्यदेव की आराधना की
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चाकुलिया प्रांगण में दिव्यांग कैंप का आयोजन किया गया
जुगसलाई नगर परिषद26 जनवरी 2023 गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जुगसलाई नगर परिषद कार्यालय परिसर में पूर्वाह्न 11:45 बजे पीयूष सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूल, जमशेदपुर सह कार्यपालक पदाधिकारी, जुगसलाई नगर परिषद के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया