बारिश के समय में सांप मिलना आम बात है. रांची के पिठोरिया थाना में भी बुधवार को एक कोबरा सांप देखा गया, जिससे थाना परिसर मे अफरा-तफरी मच गई.
रांची: राजधानी के पिठोरिया थाना में कोबरा सांप मिलने की सूचना के बाद अफरा-तफरी मच गई. थाना परिसर में फरियादी और पुलिसकर्मी इधर-उधर भागने लगे, जिसके बाद एएसआई रंजीत सिंह ने रमेश कुमार महतो नाम के स्नेक कैचर को सूचना दी. सूचना के बाद स्नेक कैचर वहां पहुंचा और महज कुछ ही मिनट में सांप को दबोच लिया और एक झोली में डालकर उसे ले गया, जिसके बाद पुलिसकर्मी और फरियादियों ने चैन की सांस ली.
स्नेक कैचर रमेश ने बताया कि बरसात के मौसम में सांप अक्सर लोगों के घरों में घुस जाते हैं और सबसे ज्यादा जमीन पर सोने वाले लोगों को सांप का खतरा होता है. उन्होंने कहा कि थाना परिसर पूरी तरह से जंगल से सटा हुआ है, जिससे सांप भटक कर यहां पहुंच गया है, यह कोबरा काफी जहरीला है. थाना परिसर में कोबरा सांप मिलना थोड़ा खतरनाक जरूर है. उन्होंने कहा कि इलाके में जब भी किसी के घर में सांप निकलता है तो लोग उन्हें सूचना देते हैं और वह तुरंत उस घर में जाकर सांप को पकड़ने का कोशिश करते हैं. उन्होंने कहा कि वह सांप को पकड़ कर जंगल के घने इलाके में छोड़ देते हैं, ताकि उसका जीवन बचा रहे, क्योंकि वह प्राकृतिक के पूरक हैं.
सम्बंधित समाचार
हिंद क्लब न्यू रानीकुदर 2024 श्री श्री दुर्गापूजा हेतु पंडाल का खूंटी पूजा संपन्न हुआ
तोड़ फोड़ की राजनीति में विश्वास करती है बीजेपी – डॉ. अजय कुमार
मोटू पतलू कमेडी नाईट में सौरभ चक्रवर्ती ने बच्चों के साथ लगाया हंसी के तड़का