थाना द्वारा प्राथमिकी दर्ज नही करने पर भाजपा अल्पसंख्यक नेता ने किया एसएसपी से शिकायत फिर भी अब तक न्याय नहीं मिला
जमशेदपुर । भालूबासा के रहने वाले और भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश सचिव मोहम्मद अलाउद्दीन सिद्दिकी ने अपने पड़ोसी मोकिम सिद्दिकी और उसकी पत्नी चांदनी सिद्दिकी के विरुद्ध मारपीट मामले में एसएसपी को शिकायत करते हुए कहा कि वे घर के पास अपने वाहन को पार्किंग कर रहे थे। उस दौरान पड़ोसी ने हमे भाजपा में शामिल होने और राष्ट्रीय ध्वज रखने को लेकर अपशब्द का उच्चारण करते हुए गाली गलौज किया और कहा कि तुम मुस्लिम होकर भाजपा का नेता बनता है और घर में तिरंगा झंडा रखते हो । तुम मुस्लिम समाज के लिए कलंक हो उन्होने पीएम मोदी को भी अपशब्द कहकर अपमानित किया साथ ही मेरे घर में घुसकर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को भी उखाड़कर जमीन पर फेक दिया और मना करने पर मेरे साथ हाथापाई भी की। इस दौरान पड़ोसी ने मारपीट करते हुए मुझे वहां से घर खाली भी करने को कहा नहीं तो झूठे केस में फंसाने की भी धमकी दी। साथ ही मेरे घड़ी और पर्स को भी छीन लिया। वहीं फहमी सिद्दिकी ने मेरे गले से सोने का चेन छीनकर भाग गई जिसकी कीमत लगभग एक लाख रुपए है भाजपा अल्पंख्यक नेता अला उद्दीन सिद्दिकी ने यह भी बताया कि वे इस मामले में सीताराम डेरा थाना में मे भी शिकायत किया था लेकिन थाना प्रभारी द्वारा इस मामले मे कोई अहमियत नहीं दी गई । उन्होंने कहा कि यह घटना लगभग एक साल पहले घटित हुआ है, लेकिन हेमंत सरकार के लचर व्यवस्था के कारण एसएसपी को लिखित शिकायत करने के बावजूद भी आज तक इतना लंबा इंतजार करने पर भी इन्हें न्याय नहीं मिल पाया है । इन्होंने अब इस मामले को लेकर कोर्ट के माध्यम से कम्पलेन केस करने की बाते भी कही है ।
सम्बंधित समाचार
शिवधाम मंदिर ॐ नगर, जोन नंबर 2 बी बिरसानगर में तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा मोहोत्सव संपन्न हुई.
अचार संहिता मामले में पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस हुए बरी
वीर सावरकर जयंती समारोह में नगर के साहित्यकार धर्म चंद्र पोद्दार को *अति विशिष्ट अतिथि* के नाते पटना की एक पत्रिका के द्वारा आमंत्रित किया गया है