

पूरी दुनिया कोरोना वायरस से तबाह है. बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक इसकी चपेट में आ रहे हैं. जामताड़ा की एक तीन साल की बच्ची ने बेहतर इलाज के कारण कोरोना को मात दी है.
जामताड़ा: जिले की करमाटांड़ की रहने वाली तीन साल की बच्ची प्रगति ने कोरोना वायरस को हरा दिया है. प्रगति और उसकी मां कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमित पाई गई, जिसके बाद इन्हें कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
इतनी छोटी बच्ची का इलाज करना डॉक्टरों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं था, लेकिन उन्होंने खेल-खेल में बच्ची का बेहतर इलाज कर दिखाया. डॉ दुर्गेश झा ने झारखण्ड वाणी से बातचीत में कहा कि मां-बेटी को एक ही कमरे में अलग-अलग रखा गया. बच्ची के लिए विशेष डाइट चार्ट बनाया गया और इसके अनुसार ही खाना-पीना और दवाएं दी गईं. जल्द रिकवरी के लिए विटामिन सी भी शामिल किया गया.
डॉक्टर दुर्गेश झा ने बताया कि समय मिलने पर वे लोग अस्पताल परिसर में बच्ची के साथ खेलते थे. बच्ची के स्वस्थ हो जाने पर पूरा परिवार बेहद खुश है. बच्ची के मां ने बताया कि अस्पताल में उन्हें बेहतर व्यवस्थाएं दी गई. समय-समय पर डॉक्टर उन लोगों से हालचाल जानते थे. बेहतर इलाज और समय देने के लिए मां ने डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों का धन्यवाद किया है.
बेहतर इलाज और विश्वास का ही नतीजा है कि प्रगति कोरोना को हराने में सफल रही. प्रगति अस्पताल से अपने घर लौट चुकी है. वहीं, डॉक्टर बच्चों और बुजुर्गों को लेकर खास हिदायत बरतने की सलाह दे रहे हैं.





सम्बंधित समाचार
25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के दिन सिदगोड़ा सूर्य मंदिर सोन मंडप में आयोजित होने वाले वृहत रक्तदान शिविर को लेकर भाजमो जमशेदपुर महानगर ने की अहम बैठक. रक्तदान के प्रचार प्रसार के लिए विचार विमर्श किया.
गदरा आनंद मार्ग जागृति में आनंद मार्ग एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स ने बांटे 100 निशुल्क पौधे हर व्यक्ति को पेड़ पौधे को परिवार के सदस्य के रूप में स्वीकार करना होगा : आनंद मार्ग
उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने नशा मुक्ति जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा रवाना किया आगामी 14 सितम्बर तक जिले प्रभावित क्षेत्रो मे भ्रमण कर नशा मुक्ति के प्रति लोगो को प्रेरित करेगी जागरूकता वाहन- उपायुक्त