

पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने तीन अपराधकर्मियों के जिला निष्कासन का आदेश दिया है. उपायुक्त सूरज कुमार के निर्देश के बाद आगामी 1 अगस्त से 31 अगस्त तक जिला बदर जिन अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई किया गया है, उसमें


गाड़ाबासा के संजीत साव, मानगो उलीडीह निवासी संतोष गुप्ता और बागबेड़ा निवासी रंजीत साव शामिल है.


जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. इसी के तहत उपायुक्त सूरज कुमार ने शहर के तीन अपराधियों को जिला बदर करने का आदेश निर्गत किया है. आगामी 1 अगस्त से 21 अगस्त तक जिला बदर जिन अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई किया गया है, उसमें गाड़ाबासा के संजीत साव, मानगो उलीडीह निवासी संतोष गुप्ता और बागबेड़ा निवासी रंजीत साव शामिल हैं. इन अपराधियों को 25 हजार रुपए का बॉंड 7 अगस्त तक दाखिल करने को भी कहा गया है. आदेश का अनुपालन नहीं किए जाने पर झारखंड अपराध नियंत्रण अधिनियम-2002 के अंगीकृत धारा-7(2)(b) के तहत कार्रवाई की जाएगी.
इससे पहले जिले के उपायुक्त सूरज कुमार ने मानगो के उलीडीह थाना क्षेत्र स्थित डिमना रोड के संजय पथ के अपराधकर्मी उमेश पांडेय उर्फ गुड्डू पांडेय को 22 जुलाई से 22 सितंबर तक जिला बदर किया है और 31 जुलाई तक 25 हजार रूपए का बंध पत्र दाखिल करने का निर्देश दिया गया है. आदेश का अनुपालन नहीं करने पर संबंधित अपराधियों के विरुद्ध झारखंड अपराध नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.




सम्बंधित समाचार
25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के दिन सिदगोड़ा सूर्य मंदिर सोन मंडप में आयोजित होने वाले वृहत रक्तदान शिविर को लेकर भाजमो जमशेदपुर महानगर ने की अहम बैठक. रक्तदान के प्रचार प्रसार के लिए विचार विमर्श किया.
गदरा आनंद मार्ग जागृति में आनंद मार्ग एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स ने बांटे 100 निशुल्क पौधे हर व्यक्ति को पेड़ पौधे को परिवार के सदस्य के रूप में स्वीकार करना होगा : आनंद मार्ग
उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने नशा मुक्ति जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा रवाना किया आगामी 14 सितम्बर तक जिले प्रभावित क्षेत्रो मे भ्रमण कर नशा मुक्ति के प्रति लोगो को प्रेरित करेगी जागरूकता वाहन- उपायुक्त