चतरा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस और सीआरपीएफ 190 बटालियन की टीम ने पुलिस से लूटी गई राइफल के साथ भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किया है.
चतरा: पुलिस को जिले में सक्रिय प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी के विरुद्ध एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस और सीआरपीएफ 190 बटालियन की संयुक्त टीम ने लावालौंग थाना क्षेत्र के सिलदाग खामडीह जंगल से पुलिस से लूटी गई राइफल के साथ भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस को यह सफलता पूर्व में गिरफ्तार नक्सली सब जोनल कमांडर कृष्णा गंझू के निशानदेही के आधार पर हाथ लगी है.
मामले में एसपी ऋषभ झा ने बताया कि गिरफ्तार सब जोनल कमांडर ने पूछताछ के दौरान बताया था कि पेट्रोलिंग पर निकली पुलिस पार्टी को निशाना बनाने के उद्देश्य से बड़े पैमाने पर हथियार और कारतूस लावालौंग जंगल में छिपाकर रखे गए हैं. सूचना के आधार पर एएसपी अभियान निगम प्रसाद और सिमरिया एसडीपीओ वचन देव कुजूर के नेतृत्व में संयुक्त टीम बनाकर अभियान चलाने का निर्देश दिया गया था. अभियान के दौरान ही सिलदाग खामडीह जंगल से पुलिस से लूटी गई राइफल के साथ भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया गया है. यह हथियार और गोली नक्सलियों ने जमीन में गाड़ कर रखे थे.
एसपी ऋषभ झा ने बताया कि अभियान के दौरान पुलिस से लूटी गई 303 बोर का खाली मैगजीन लगा रायफल, 303 एमएम का 189, 306 एमएम का 237, 7.62 एमएम का 18, 8 एमएम का 7 जिंदा गोली विभिन्न नंबर लिखा, 306 एमएम का 8 खाली खोखा और 11 पीस गोली चार्जर बरामद किया गया है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीआरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार बासन, एएसपी अभियान निगम प्रसाद और एसडीपीओ अविनाश कुमार उपस्थित थे.
सम्बंधित समाचार
छठवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धाभाव से याद किये गए पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी, साकची जिला कार्यालय पर भाजपा जमशेदपुर महानगर के कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
स्वतंत्रता दिवस पर भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने फहराया तिरंगा, जिला भाजपा कार्यालय समेत विभिन्न मंडलों एवं अन्य स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरेंगे को दी सलामी, कहा- पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश बन रहा सशक्त और आत्मनिर्भर
स्वर्गीय पं नोखे मिश्र की 58 वां पुण्य तिथि पर जरुरत मंदों के बीच भोजन सामग्री पैकेट वितरित किया गया