झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

टीएमएच के जूनियर डॉक्टरों ने दिया इस्तीफा, जानिए क्या है वजह

जमशेदपुर। टाटा मेन हॉस्पिटल के जूनियर डॉक्टरों ने इस्तीफा दे दिया है। हालांकि कंपनी प्रबंधन ने संख्या बताने से इंकार किया है। जबकि सूत्रों की माने तो लगभग 36 डॉक्टरों ने अपने पद से इस्तीफा दिया है। कंपनी प्रबंधन का कहना है कि डिप्लोमैट इन नेशनल बोर्ड (डीएनबी) के रिजल्ट आने के बाद अक्सर जूनियर डॉक्टर आगे की पढ़ाई के लिए अपने पद से इस्तीफा दे देते हैं। यह सामान्य प्रक्रिया है और ऐसा हर साल होता है। इसे लेकर शहरवासियों को तनाव में आने की जरूरत नहीं है।

टीएमएच में कोविड स्क्रीनिंग सेंटर बना हुआ है। ऐसे में वहां चल रहे इलाज और अन्य सुविधाओं पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है। सबकुछ सामान्य है। टीएमएच में प्रतिमाह 20 नए डॉक्टर आते हैं और इतने ही दूसरे स्थानों पर चले जाते है। यह सामान्य प्रक्रिया है इससे घबराने की जरूरत नहीं है। हालांकि कंपनी प्रबंधन ने यह स्पष्ट नहीं किया कि कितने जूनियर डॉक्टरों ने आगे की पढ़ाई के लिए इस्तीफा दिया है।

About Post Author