

जमशेदपुर। टाटानगर स्टेशन स्थित प्लेटफार्म से बुकिंग काउंटर तक जाने वाले रास्ते में रेलवे यात्री शेड का निर्माण फिर से शुरु करने जा रही है। इस शेड के निर्माण होने से बरसात व गर्मी के दिनों में प्लेटफार्म से बुकिंग काउंटर तक जाने में यात्रियों को सहूलियत होगी। बरसात के दिनो में बीना भीगे ही यात्री बुकिंग काउंटर से प्लेटफार्म तक आ सकते हैं और गर्मी के दिनों तेज धूप से भी राहत यात्रियों को इस शेड से मिलेगी। यहां बता दें कि करीब छह माह पहले इस शेड के निर्माण कार्य को रेलवे ने रुकवा दिया था। लेकिन अब फिर से इस शेड के अधूरे काम को रेलवे पूरे करने जा रही है।


प्लेटफार्म से बुकिंग काउंटर तक शेड के निर्माण होने से प्रतिदिन हजारों यात्रियों के इसका लाभ मिलेगा। यात्री बुकिंग काउंटर से निकल कर आराम से प्लेटफार्म तक आ सकेंगे। टाटानगर स्टेशन में प्रतिदिन करीब 50 हजार यात्रियों का आना जाना होता है। इसको ध्यान में रखते हुए इस शेड के निर्माण की फिर से मंजूरी दे दी है। संभवता दो दिनों के अंदर शेड का निर्माण फिर से शुरुकर दिया जाएगा।





सम्बंधित समाचार
25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के दिन सिदगोड़ा सूर्य मंदिर सोन मंडप में आयोजित होने वाले वृहत रक्तदान शिविर को लेकर भाजमो जमशेदपुर महानगर ने की अहम बैठक. रक्तदान के प्रचार प्रसार के लिए विचार विमर्श किया.
गदरा आनंद मार्ग जागृति में आनंद मार्ग एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स ने बांटे 100 निशुल्क पौधे हर व्यक्ति को पेड़ पौधे को परिवार के सदस्य के रूप में स्वीकार करना होगा : आनंद मार्ग
उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने नशा मुक्ति जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा रवाना किया आगामी 14 सितम्बर तक जिले प्रभावित क्षेत्रो मे भ्रमण कर नशा मुक्ति के प्रति लोगो को प्रेरित करेगी जागरूकता वाहन- उपायुक्त