जमशेदपुर। टाटानगर स्टेशन स्थित प्लेटफार्म से बुकिंग काउंटर तक जाने वाले रास्ते में रेलवे यात्री शेड का निर्माण फिर से शुरु करने जा रही है। इस शेड के निर्माण होने से बरसात व गर्मी के दिनों में प्लेटफार्म से बुकिंग काउंटर तक जाने में यात्रियों को सहूलियत होगी। बरसात के दिनो में बीना भीगे ही यात्री बुकिंग काउंटर से प्लेटफार्म तक आ सकते हैं और गर्मी के दिनों तेज धूप से भी राहत यात्रियों को इस शेड से मिलेगी। यहां बता दें कि करीब छह माह पहले इस शेड के निर्माण कार्य को रेलवे ने रुकवा दिया था। लेकिन अब फिर से इस शेड के अधूरे काम को रेलवे पूरे करने जा रही है।
प्लेटफार्म से बुकिंग काउंटर तक शेड के निर्माण होने से प्रतिदिन हजारों यात्रियों के इसका लाभ मिलेगा। यात्री बुकिंग काउंटर से निकल कर आराम से प्लेटफार्म तक आ सकेंगे। टाटानगर स्टेशन में प्रतिदिन करीब 50 हजार यात्रियों का आना जाना होता है। इसको ध्यान में रखते हुए इस शेड के निर्माण की फिर से मंजूरी दे दी है। संभवता दो दिनों के अंदर शेड का निर्माण फिर से शुरुकर दिया जाएगा।
सम्बंधित समाचार
बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना में 29 मार्च 2023 को हुआ पी आई एल में सुनवाई झारखंड हाईकोर्ट ने एक महीना के अंदर उपायुक्त को बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी फिल्टर प्लांट का निर्माण करा कर रिपोर्ट सबमिट करने को कहा
मारवाड़ी समाज के पवन शर्मा रानीकुदर निवासी की दोनों आँखों की रोशनी चली गई है और उनकी पत्नी घर-घर जाकर खाना बनाती है। उनके एक मात्र लड़के की पढ़ाई के लिये पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के कर्मठ कार्यसमिति सदस्य कमलेश अग्रवाल की तत्परता से श्री पवन शर्मा के परिवार को साकची शिव मंदिर के पवित्र प्रांगण में 41,000 रुपए सौपें गए
आम आदमी पार्टी की जमशेदपुर महानगर टीम ने पूर्वी जमशेदपुर विधानसभा अध्यक्ष अभिषेक कुमार के नेतृव में बिजली विभाग के एसडीओ को बिजली आपूर्ति चौबीस घंटा और हाईटेंशन तार को लेकर ज्ञापन दिया