झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

टाटानगर स्टेशन में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बढ़ाई जा रही हैंं सुविधाएं

जमशेदपुर। टाटानगर स्टेशन स्थित प्लेटफार्म से बुकिंग काउंटर तक जाने वाले रास्ते में रेलवे यात्री शेड का निर्माण फिर से शुरु करने जा रही है। इस शेड के निर्माण होने से बरसात व गर्मी के दिनों में प्लेटफार्म से बुकिंग काउंटर तक जाने में यात्रियों को सहूलियत होगी। बरसात के दिनो में बीना भीगे ही यात्री बुकिंग काउंटर से प्लेटफार्म तक आ सकते हैं और गर्मी के दिनों तेज धूप से भी राहत यात्रियों को इस शेड से मिलेगी। यहां बता दें कि करीब छह माह पहले इस शेड के निर्माण कार्य को रेलवे ने रुकवा दिया था। लेकिन अब फिर से इस शेड के अधूरे काम को रेलवे पूरे करने जा रही है।

प्लेटफार्म से बुकिंग काउंटर तक शेड के निर्माण होने से प्रतिदिन हजारों यात्रियों के इसका लाभ मिलेगा। यात्री बुकिंग काउंटर से निकल कर आराम से प्लेटफार्म तक आ सकेंगे। टाटानगर स्टेशन में प्रतिदिन करीब 50 हजार यात्रियों का आना जाना होता है। इसको ध्यान में रखते हुए इस शेड के निर्माण की फिर से मंजूरी दे दी है। संभवता दो दिनों के अंदर शेड का निर्माण फिर से शुरुकर दिया जाएगा।