जमशेदपुर में नियमित काम और बकाये की मांग को लेकर टाटानगर रेलवे स्टेशन के सफाई कर्मचारी हड़ताल पर हैं. उनका कहना है कि समय पर वेतन नहीं दिया जाता है और न ही बोनस मिलता है.
जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे स्टेशन में साफ सफाई करने वाले सफाई कर्मचारी नियमित काम और बोनस की मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं. सफाई कर्मियों ने बताया है कि कोरोना काल के दौरान मिलने वाली सुविधा से उन्हें वंचित रखा गया है. इसके अलावा उन्हें बोनस भी नहीं दिया जाता है.
टाटा नगर रेलवे स्टेशन में साफ सफाई का काम करने वाले सफाई कर्मी हड़ताल पर चले गए हैं. सफाई कर्मियों में महिलाएं भी शामिल हैं. सफाईकर्मी नियमित काम और सही भुगतान के अलावा बकाये बोनस की मांग को लेकर टाटानगर रेलवे स्टेशन के बाहर हड़ताल पर बैठ गए हैं.
टाटानगर रेलवे स्टेशन में साफ-सफाई का काम एक निजी कंपनी की तरफ से किया जाता है. पूर्व में 104 सफाई कर्मी थे. लेकिन कॉस्ट कंट्रोल के कारण सफाई कर्मियों की संख्या कम कर दी गई है और इन्हीं सफाई कर्मियों की तरफ से पूरे स्टेशन में साफ सफाई का काम किया जाता रहा है
हड़ताल पर बैठे सफाई कर्मियों ने बताया है कि उन्हें नियमित काम भी नहीं दिया जाता है. नियमानुसार वेतन भी नहीं बढ़ाया जा रहा है. न ही समय पर वेतन का भुगतान किया जाता है. सफाई कर्मियों ने बताया है कि उन्हें बोनस भी नहीं मिलता है और अन्य सुविधाओं में ईएसआई का लाभ भी नहीं दिया जाता है. जबकि कोरोना काल मे सरकार की तरफ से मिलने वाली सुविधाओं से उन्हें वंचित रखा गया है. ऐसे में जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी हम हड़ताल पर रहेंगे.
सम्बंधित समाचार
झारखंड की धरती पर बंगला देश का साया: घुसपैठ की काली छाया – मुकेश मित्तल
बंगला देश में कट्टरपंथियों के द्वारा हिंदुओं के ऊपर किये जा रहे अत्याचार के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन और मारवाड़ी समाज ने भारत सरकार से किया अविलंब हस्तक्षेप की मांग
राखी एडिट मेले का समापन समारोह भारी बारिश के बावजूद जबरदस्त प्रतिक्रिया