झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

टाटानगर रेलवे स्टेशन के बाहर हैंगिंग गार्डेन लगाया, स्टेशन की खूबसूरती के काम में मांगा सहयोग

चक्रधरपुर रेल मंडल के मॉर्डर्न स्टेशन टाटानगर की खूबसूरती के लिए राष्ट्रीय हरित क्रांति योजना के तहत हैंगिंग गार्डन में तीन हजार पौधे लगाने का काम पूरा हो गया है. इस तरह के दूसरे काम में रेलवे ने निजी एजेंसियों का सहयोग मांगा है
जमशेदपुरः चक्रधरपुर रेल मंडल के मॉर्डर्न स्टेशन टाटानगर की खूबसूरती के लिए राष्ट्रीय हरित क्रांति योजना के तहत हैंगिंग गार्डन में तीन हजार पौधे लगाने का काम पूरा हो गया है. चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम ने बताया है कि आने वाले दिनों में स्टेशन को और खूबसूरत बनाने की कई और योजनाओं को अमल में लाने की बात कही है. वहीं उन्होंने आम लोगों और निजी एजेंसियों से भी इसके लिए उनसे जुड़ने की अपील की है.साउथ ईस्टर्न रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के मॉर्डर्न स्टेशन टाटानगर रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है. इसके तहत राष्ट्रीय हरित क्रांति योजना अंतर्गत एक निजी एजेंसी के सहयोग से स्टेशन के बाहर हैंगिंग गार्डेन लगाया गया है. इसमें तीन हजार पॉट में अलग-अलग किस्म के पौधे लगाए गए हैं. इसे चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम ने शहरवासियों को समर्पित करने के बाद स्टेशन के सौंदर्यीकरण की दूसरी योजनाओं में लोगों से मदद के लिए आगे आने की अपील की है. इस दौरान सीनियर डीएसएम ने टाटानगर रेलवे स्टेशन के पैकिंग एरिया के अलावा इन और आउट गेट का भी मुआयना किया. स्टेशन के बाहर तीस फिट की ऊंचाई पर लगाए गए पॉट में पुटूलिका, रेड हैज, ग्रीन चिली, व्हाइट साइबेरियन, पिंक फ्लोरा आदि पौधे लगाए गए हैं.
रेलवे और निजी एजेंसी के बीच इस योजना के लिए पांच साल का एग्रीमेंट हुआ है. पूरे पांच साल तक एजेंसी हैंगिंग गार्डन का देखभाल करेगी और बदले में रेलवे एजेंसी को कमर्शियल प्रचार प्रसार के लिए एक सीमित क्षेत्र उपलब्ध कराया गया है. चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम ने कहा कि आने वाले दिनों में कोई भी संगठन या निजी एजेंसी रेलवे से सम्पर्क कर इस तरह के काम में सहयोग कर सकती है.