झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

टाटा समूह ने बिग बास्केट में खरीदी 68 फीसदी हिस्सेदारी

टाटा समूह ने ग्रॉसरी ई-कॉमर्स कंपनी बिग बास्केट में 68 फीसदी खरीदने के लिए डील फाइनल कर लिया है। इसके लिए टाटा समूह ने 1.2 अरब रुपये की डील साइन की है। काेविड 19 के कारण देश भर में ई-कॉमर्स मार्केट में जबदस्त उछाल देखी गई।

इसमें किराने के सामान की बिक्री में भी पिछले तीन माह में बहुत बड़ी उछाल देखी गई है। इसमें एफएमसीजी उत्पादों की खरीदारी सबसे ज्यादा हुई है। ऐसे में भविष्य को ध्यान में रखते हुए टाटा समूह ने बिग बास्केट में निवेश किया है। इस डील के साथ ही टाटा समूह अपने उपभोक्ताओं को बेहतर सर्विस देने के लिए सुपर एप भी तैयार कर रहा है। माना जा रहा है कि बिग बास्केट और टाटा समूह के बीच हुई इस डील के साथ ही बिग बास्केट से दो निवेशकों के लिए रास्ता पूरी तरह से बंद हो जाएगा। जिनमें चीनी कंपनी अली बाबा और प्राइवेट इक्विटी अबराज फर्म शामिल है।