झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

टाटा से सहरसा , रक्सौल और पटना के लिए सीधी ट्रेन चलवाने की मांग

टाटा से सहरसा , रक्सौल और पटना के लिए सीधी ट्रेन चलवाने की मांग भाजपा झारखंड प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी राष्ट्रपति से मिले

 

जमशेदपुर-भाजपा प्रवक्ता सह  बहरागोड़ा के पूर्व विधायक  कुणाल षाडंगी ने टाटा से बिहार के प्रमुख जिलों के लिए ट्रेन चलाने के साथ अन्य मामले को लेकर एक ज्ञापन राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है। भाजपा प्रवक्ता  कुणाल षाड़ंगी ने  बताया है कि वे नई दिल्ली में  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से शिष्टाचार मुलाक़ात की।  जनहित से जुड़े पांच बिंदुओं पर महामहिम राष्ट्रपति का ध्यान आकृष्ट कराते हुए संज्ञान लेने का आग्रह किया। कुणाल षाड़ंगी ने जमशेदपुर की जनता के लिए हवाई सेवा जल्द शुरू करने, महिलाओं के साथ-साथ राज्यों में पुरूष उत्पीडन के मामलों के निराकरण की संस्थागत व्यवस्था करने, जमशेदपुर में एम्स के सैटेलाइट केंद्र शुरू करने, चाकुलिया-बुढामारा रेलवे लाईन का काम जल्द शुरू करने और वंदे भारत ट्रेन सेवा वाया टाटानगर शुरू करने एवं राज्य में कार्यरत जल सहियाओं को लगभग 50 महीने से बकाए मानदेय व प्रोत्साहन राशि का भुगतान करने संबंधी जरूरी मुद्दों पर विस्तारपूर्वक जानकारी देकर उचित समाधान का आग्रह किया। वही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आश्वस्त किया कि वे सभी विषयों पर विचार करेंगी एवं जल्द ही विभागीय मंत्रियों से समाधान हेतु मंत्रणा करेंगी। इससे पहले, पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया

उन्होंने कहा है कि  टाटा और इसके आस -पास बिहार के लोगों की संख्या है उसके हिसाब से ट्रेनों की संख्या काफी कम है। जिस कारण लोगों को बिहार आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।  उन्होंने बताया कि टाटा से  सहरसा भाया दरभंगा , सकरी, झंझारपुर, निर्मली होकर सहरसा के लिए सप्ताह में दो दिन और टाटा से रक्सौल भाया मुजफ्फरपुर , मोतिहारी होकर रक्सौल के लिए एक साप्ताहिक ट्रेन चलाने के साथ -साथ टाटा- पटना सुपरफास्ट भाया बरकाकाना, हजारीबाग टाउन,कोडरमा, गया .जहानाबाद होकर चलाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि टाटा – गोड्डा साप्ताहिक एक्सप्रेस का रैक को इन गाड़ियों के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है। क्योंकि सप्ताह में पांच दिन यह रैक खड़े रहती है।
उन्होंने बताया कि टाटा से  सहरसा ट्रेन  भाया  मुरी , बोकारो स्टील सिटी, धनबाद , चित्तरंजन, जसीडीह, क्यूल, बरौनी, समस्तीपुर , दरभंगा , सकरी, झंझारपुर, निर्मली होकर सहरसा तक आना – आना करे। क्योकि इस ट्रेन के चालू होने से झारखंड का  स्टील  सिटी, इस्पात सिटी,कोयलांचल का बिहार का मिथिलांचल और सीमांचल का सिटी के साथ सीधे जुड़ जाएगा।

About Post Author