जमशेदपुर. टाटा मुख्य अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज हो रहा है परंतु लगातार हो रही चार पांच मरीजों की मौत से चिंता होना स्वाभाविक है. टीएमएच में जिला प्रशासन दंडाधिकारी की नियुक्ति कर कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत को लेकर जांच करें. अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने एक बयान जारी कर उक्त मांग की है. उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार की ओर से करोना मरीजों की इलाज के लिए टीएमएच प्रबंधन को 500 बेड देने पर सहमति बनी थी सरकार उसके लिए अपने फंड से पैसे दे रही है. अधिवक्ता पप्पू ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन से मांग की है कि टीएमएच में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज कैसे हो रहा है और लगातार मृत्यु कैसे हो रही है इसकी उच्च स्तरीय जांच के लिए दंडाधिकारी की नियुक्ति हो और जांच के बाद दोषियों पर कठोर कार्रवाई हो. दूसरी तरफ शहर में दूसरी बीमारी से ग्रसित लोगों को टीएमएच समेत अन्य अस्पतालों में इलाज हो और उन्हें भर्ती करने की सुविधा हो इस पर भी राज्य सरकार को और जिला प्रशासन को पहल करनी चाहिए. अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग की है कि इस गंभीर मामले पर जल्द पहल कर जनता को भयमुक्त किया जाय।
सम्बंधित समाचार
ऐतिहासिक होगा सरायकेला-खरसावां जिला में जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम शामिल होंगे कांग्रेस प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्य के कई मंत्रीगण
पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष संदीप मुरारका ने लिखा बिहार सरकार के मुख्यमंत्री को पत्र
भारतीय जन महासभा के अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने जानकारी दी है कि श्री विश्वकर्मा मंदिर पहाड़गंज नई दिल्ली में श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में हवन किया गया