

वैश्विक महामारी कोरोना के कहर से पूरी दुनिया त्राहिमाम है. ऐसे में जमशेदपुर स्थित टाटा मोटर्स ने बुधवार को एक सर्कुलर जारी किया गया, जिसमें 55 साल के सभी मजदूर को बैठाने का निर्देश दिया गया है. जुस्को के अधिकारियों ने कहा की 55 साल के कर्मचारियों को काम पर नहीं रखा जाएगा. इसे लेकर सिविल मेंटेनेंस में कार्यरत 200 मजदूर बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं.


जमशेदपुर: देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने जुस्को के अधीन सिविल मेंटेनेंस में कार्यरत 200 मजदूर बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. ठेका मजदूरों के अनुसार कंपनी 55 साल से अधिक के कर्मचारियों को काम करने से मना कर दिया है. ऐसे में ठेका कर्मचारियों के रोजी-रोटी पर संकट गहराने लगा है.
वैश्विक महामारी कोरोना के कहर से पूरी दुनिया त्राहिमाम है. ऐसे में जमशेदपुर स्थित टाटा मोटर्स ने बुधवार को एक सर्कुलर जारी किया जिसमें 55 साल के सभी मजदूर को बैठाने का निर्देश दिया गया है. जुस्को के अधिकारियों ने कहा की 55 साल के कर्मचारियों को काम पर नहीं रखा जाएगा. उन्हें घर से काम करने की इजाजत दी जाएगी. ठेका मजदूर टाटा मोटर्स के कर्मचारियों के घरों में सड़कों पर साफ-सफाई का काम करते हैं. ऐसे में ठेका कर्मचारियों के मुताबिक घर से काम करने को कुछ भी नहीं है. जिसके कारण वेतनमान में कटौती की जाएगी और चिकित्सा की सुविधा भी नहीं मिल पाएगी.
बुधवार को कंपनी प्रबंधन की ओर से जारी किए गए सर्कुलर के मुताबिक ठेका कर्मचारियों की तबियत को देखते हुए कंपनी प्रबंधन की ओर से यह फैसला लिया गया है. इधर कंपनी प्रबंधन ठेका कर्मचारियों के लिए बताया है कि उन्हें कोविड वार्ड में ड्यूटी दी जाएगी और ठेका कर्मचारियों के लिए प्रबंधन की और से चिकित्सा की सुविधा दिया जाएगा. हालांकि ठेका कर्मचारियों की मांग है कि सभी कर्मचारियों को काम दिया जाए, किसी भी कर्मचारी को बैठाया नहीं जाए.





सम्बंधित समाचार
25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के दिन सिदगोड़ा सूर्य मंदिर सोन मंडप में आयोजित होने वाले वृहत रक्तदान शिविर को लेकर भाजमो जमशेदपुर महानगर ने की अहम बैठक. रक्तदान के प्रचार प्रसार के लिए विचार विमर्श किया.
गदरा आनंद मार्ग जागृति में आनंद मार्ग एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स ने बांटे 100 निशुल्क पौधे हर व्यक्ति को पेड़ पौधे को परिवार के सदस्य के रूप में स्वीकार करना होगा : आनंद मार्ग
उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने नशा मुक्ति जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा रवाना किया आगामी 14 सितम्बर तक जिले प्रभावित क्षेत्रो मे भ्रमण कर नशा मुक्ति के प्रति लोगो को प्रेरित करेगी जागरूकता वाहन- उपायुक्त