टाना भगतों का रेल रोको आंदोलन के चलते हो रही परेशानियों को लेकर धनबाद डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा ने आज ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकार की समस्या है इससे रेलवे को कोई लेना देना नहीं है
धनबाद: टाना भगत समुदाय की ओर से टोरी स्टेशन पर रेल रोको आंदोलन के तहत ट्रेन रोके जाने के बाद रेलवे को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी मुद्दे को लेकर धनबाद डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा ने आज ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकार की समस्या है इससे रेलवे को कोई लेना देना नहीं है. जल्द से जल्द राज्य सरकार इस समस्या का समाधान निकालें.
बता दें, कि टाना भगत समुदाय की ओर से रेल रोको आंदोलन के तहत ट्रेन रोके जाने के बाद राजधानी एक्सप्रेस को डाल्टनगंज में ही रोक दिया गया है. कल शाम से ही राजधानी एक्सप्रेस डालटेनगंज में रुकी हुई है. रेल यात्रियों की समस्या को ध्यान में रखते हुए रेलवे की ओर से तमाम रेल यात्रियों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था रेलवे की ओर से की गई और राज्य सरकार के सहयोग से बसों का इंतजाम कर सभी यात्रियों को रांची भेजा गया. धनबाद डीआरएम ने कहा कि तमाम वह प्रयास किए गए हैं जिससे रेल यात्रियों को कम से कम परेशानियों का सामना करना पड़े.
धनबाद डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि तीन सितंबर को रांची से चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस को बोकारो स्टील सिटी के रास्ते दिल्ली भेजा गया. साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि रेल मंत्रालय से गंगा दामोदर एक्सप्रेस और गंगा सतलज एक्सप्रेस को चलाने का आग्रह भी धनबाद रेल मंडल की ओर से भेजा गया है. संभव है कि जल्द से जल्द रेल मंत्रालय राज्य सरकार से बात कर इसकी भी हरी झंडी देगी. उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस को देखते हुए अभी सिर्फ स्लीपर और एसी कोच में ही यात्रियों को यात्रा करनी पड़ेगी क्योंकि सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करते हुए रेल को चलाना है.
सम्बंधित समाचार
हिंद क्लब न्यू रानीकुदर 2024 श्री श्री दुर्गापूजा हेतु पंडाल का खूंटी पूजा संपन्न हुआ
तोड़ फोड़ की राजनीति में विश्वास करती है बीजेपी – डॉ. अजय कुमार
मोटू पतलू कमेडी नाईट में सौरभ चक्रवर्ती ने बच्चों के साथ लगाया हंसी के तड़का