झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

स्वतंत्रता दिवस आयोजन समिति की बैठक

स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर गठित कमिटी की बैठक आज उप-विकास आयुक्त परमेश्वर भगत की अध्यक्षता में आहूत किया गया। कमिटी में शामिल सदस्यों के साथ उन्हें दिए गए दायित्व की कार्य प्रगति पर विचार विमर्श किया गया एवं उप-विकास आयुक्त द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होने कहा कि 12 अगस्त से परेड का पूर्वाभ्यास होना है ऐसे में परेड से लेकर कार्यक्रम के अंतिम प्रारूप का बारिकी से मंचन कर वे सुनिश्चित कर लें कि स्वतंत्रता दिवस के दिन कोई तकनीकी समस्या ना आए। पेयजल, पंडाल, कोरोना वारियर को प्रशस्ति पत्र, ट्रैफिक व्यवस्था, आमंत्रण पत्र तथा लोगों की सहभागिता एवं मैदान में होने वाली संभावित गतिविधियों पर कोविड-19 के मद्देनजर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। बैठक में निदेशक डीआरडीए अनिता सहाय, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी नवीन कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन, कार्यपालक पदाधिकारी मानगो नगर निगम रविन्द्र गगरई, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार, डीएसपी ट्रैफिक शिवेन्द्र कुमार, शिक्षा विभाग से एपीओ, जेएनएसी के सिटी मैनेजर तथा अन्य सदस्य मौजूद थे ।

About Post Author