आज परसुडीह क्षेत्र के हलुदबनी सुभाष चंद्र मिलन संघ क्लब परिसर में राजद पूर्व जिला अध्यक्ष स्वर्गीय अंबिका बनर्जी के श्रद्धांजलि सभा तथा शोक सभा का आयोजन क्लब के पदाधिकारी द्वारा किया गया जिसमें मुख्य रुप से जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक मंगल कालिंदी ने पूजा अर्चना कर अंबिका बनर्जी के तस्वीरों पर पुष्प माला देकर उनके कार्यकाल के समय का जिक्र किया । विधायक ने कहा कि आज हमारे बीच अंबिका बनर्जी नहीं रहे इस मौके पर कृष्णा कालिंदी, संजय कालिंदी, सोमु भौमिक, शंकु भट्टाचार्जी, बापी कालिंदी, शिव कालिंदी, तपन गोप, कैलाश प्रशाद, ईश्वर सोरेन तथा काफी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित थे।
सम्बंधित समाचार
सोनारी थाना प्रभारी कुमार सरयू आनंद के द्वारा गौरवमय भारतवर्ष का आन बान और शान की प्रतीक भारतवर्ष का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया
झारखंड के जमशेदपुर शहर के सोनारी निवासी नवयुवक कृष दुबे बैडमिंटन की दुनिया में एक सितारा बनके चमकने के पथ पर अग्रसर है
भाजपा नेताओं के करनी और कथनी में बहुत अंतर है : सुधीर कुमार पप्पू