स्वर गंगा म्युज़िक एकेडमी द्वारा धूमधाम से मनाया गया सरस्वती पूजा
जमशेदपुर : स्वर गंगा म्युज़िक एकेडमी की ओर से एग्रिको में धूमधाम से सरस्वती पूजा मनाया गया| इस अवसर पर शहर के जाने माने शिक्षक गुरु ंऔर कलाकार उपस्थित थे| सबसे पहले एकेडमी के गुरु अनिल सिंह ने माँ सरस्वती की पूजा की| उसके बाद भोग वितरण किया गया उसके बाद घंटो तक कलाकारों में मां शारदे की एक से बढ़कर एक वंदना और भजन प्रस्तुत किया| इस अवसर पर संगीत गुरु अनिल सिंह, सनत सरकार, युवराज अनुभव, प्रसेंजीत, मुकुंद, सत्यम, ऋषभ, मंजुला आदि कलाकारों ने भजन और वंदना गाए
सम्बंधित समाचार
18 एवं 19 मार्च को एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में होगा भव्य मिथिला महोत्सव का आयोजन
जुगसलाई फाटक के समीप जुगसलाई यातायात थाना प्रभारी संगीता कुमारी के नेतृत्व में यातायात जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया
बलवंत सिंह शेरों का खुशीपुर को समर्थन सहयोगियों एवं संगत की भावना के मद्देनजर फैसला लिया : शेरों गुरु घर की मर्यादा एवं संगत की भावना का पूरा सम्मान होगा: खुशीपुर