स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) 2.0 अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के मार्ग दर्शिका के अनुसार जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत GVP point का रिड्रेसल किया जा रहा है इस क्रम में आज अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम जमशेदपुर – सह- कार्यपालक पदाधिकारी, जुगसलाई नगर परिषद के निर्देश अनुसार पूर्व में रिड्रेसल किए गए पशु चिकित्सालय स्टेशन रोड, नियर मित्तल टेक्सटाइल एवं बाबू वीर कुंवर सिंह चौक आदि स्थलों के GVP Point का निरीक्षण किया गया।
विदित हो कि जुगसलाई नगर परिषद के द्वारा बार-बार सफाई कराए जाने के बावजूद भी उक्त स्थल पर लोग असमय कचरा फेंक देते थे जिससे सफाई व्यवस्था प्रभावित होती थी, जिससे लोगो को भी परेशानी होती थी
मॉनिटरिंग/ नियंत्रण – GVP Point के नियंत्रण हेतु उक्त स्थल की साफ सफाई करवाते हुए चुना ब्लीचिंग का छिड़काव करवाते हुए उक्त स्थल पर लोगो के द्वारा कचड़ा नहीं फेंकने हेतु दिशा निर्देश से संबंधित आम सूचना का बैनर पोस्टर लगाया गया है। साथ ही उक्त क्षेत्रों में जन जागरूकता हेतु माईकिंग भी करवाया जा रहा है एवं लगातार सम्बंधित सुपरवाइजर के द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है, सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से भी निगरानी की जा रही है।
अपील -इस क्रम में नगर परिषद की ओर से शहर को स्वच्छ एवं साफ बनाने के संकल्प के साथ लोगों से अपील की जा रही है कि वे अपने घरों, आवासीय एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, संस्थानों में उत्पन्न होने वाले कचड़े का स्रोत पृथक्करण कर नगर परिषद द्वारा अधिकृत घर घर से अवशिष्ठ संग्रहण करने वाले कर्मी को घर-घर से अवशिष्ठ संग्रहण वाहन के अलग-अलग कंपार्टमेंट में दे। गीला कूड़ा, सूखा कूड़ा, घरेलू खतरनाक, सैनिटरी वेस्ट, ई-वेस्ट, कंस्ट्रक्शन एंड डिमोलिशन वेस्ट, गुल (कोयला अपशिष्ट), मिट्टी आदि को किसी भी परिस्थिति में एक साथ नहीं मिलाए। कूड़ा को किसी भी दशा में यत्र तत्र, नदी, नाला/नाली, सड़क अथवा खुले स्थान में नहीं फेंके और ना ही जलाएं। ऐसा करना दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है।
कारवाई / जुर्माना- उपरोक्त दिशा निर्देश का अनुपालन नहीं करते हुए पाए जाने पर झाखण्ड नगरपालिका अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत आर्थिक दंड के साथ साथ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
GVP POINT (Garbage Vulnerable Point)- वो स्थल है जहां पर लोगों के द्वारा असमय कूड़ा फेंक कर कूड़े का अंबार लगा दिया जाता है एवं सफाई और कूड़े का उठाव करवाने के पश्चात भी तुरंत कचड़े का अंबार लग जाता है।
इस मौके पर जुगसलाई नगर परिषद कार्यालय के नगर प्रबंधक राजेंद्र कुमार, कनीय अभियंता मुकेश कुमार मोदी, एस बी एम से अमृता साक्षी, स्वच्छता ग्राही चंद्र लता जैन, प्रभारी कर वसूलक हित नारयण सिंह, गृह रक्षक नीरज कुमार आदि उपस्थित थे।
*==============================*
सम्बंधित समाचार
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्रांतर्गत सड़क सुरक्षा बैठक में उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम के आदेशानुसार सड़क के किनारे होने वाले अतिक्रमण को हटाने के साथ साथ जुर्माना अधिरोपित करने हेतु विशेष पदाधिकारी के निर्देशानुसार विभिन्न क्षेत्रों में उड़न दस्ता दल के द्वारा कार्रवाई किया गया
झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे से एआईसीसी कार्यालय,दिल्ली में मिलकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सह प्रदेश अनुशासन समिति के चेयरमैन ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने संगठनात्मक मजबूती को लेकर प्रदेश के सभी जिलों में संगठन को धारदार,सशक्त और मजबूत बनाने के साथ-साथ प्रदेश के सभी जिलों में प्रदेश अनुशासन समिति के द्वारा संगठन में अनुशासन को प्रभावी बनाने संबंधित विषयों को लेकर विस्तृत-चर्चा की गई
जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सरयू राय ने जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी को पत्र लिखकर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत स्थित चापाकलों और इसकी अद्यतन स्थिति की जानकारी मांगी है