जमशेदपुर के खासमहल स्थित सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में जिला चिकित्सा पदाधिकारी ने बैठक की. इस दौरान उन्होंने कोरोना काल की वजह से काम में आई कमी को दूर करने का निर्देश दिया.
जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिला में चिकित्सा व्यवस्था में गति लाने के लिए जिला चिकित्सा पदाधिकारी ने जमशेदपुर के खासमहल स्थित सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में बैठक की. इस दौरान जिला चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया है कि कोरोना काल में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है, अब वर्तमान में स्थिति बेहतर हुई है. मीटिंग में मासिक लक्ष्य पूरा करने के साथ सभी को पहले की तरह काम में गति लाने का निर्देश दिया. बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, जिला वेक्टर जनित मलेरिया पदाधिकारी, एसीएमओ डॉ एके लाल, डॉ शाहिल पाल के अलावा चिकित्सा विभाग के पदाधिकारी शामिल रहे.
बैठक में नीति आयोग की ओर से निर्धारित सभी मापदंड पर विस्तृत चर्चा की गई. गर्भवती महिला का टीकाकरण, प्रसव पूर्व परीक्षण, हेमोग्लोबिन से संबंधित विषयों पर प्रखंड वार समीक्षा की गई. जिला चिकित्सा पदाधिकारी ने प्रखंड से आए सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए पूर्व की तरह काम में गति लाने का निर्देश दिया. जिला चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आर एन झा ने बताया है कि कोरोना काल में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. वर्तमान में स्थिति बेहतर हुई है. उन्होंने बताया कि कोरोना काल में चिकित्सा के क्षेत्र में कई काम अधूरा रह गया है, जिसे वर्तमान में पूरा करने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही सभी को काम में आई कमी को दूर करने का निर्देश दिया.
सम्बंधित समाचार
किताब होता है मनुष्य का सच्चा दोस्त, लाइब्रेरी में जरूर बिताएं समय : रवि शंकर शुक्ला आइएएस
इक्कीस (21) लाख पार्थिव शिवलिंग पूजन के लिए प्रचार रथ को किया गया रवाना
ललित नारायण मिश्र सांस्कृतिक एवं सामाजिक कल्याण समिति की महिला शाखा सखी-सहेलीप4 के तत्वावधान में संस्था के गोविंदपुर स्थित मिथिला भवन में आज सावन मिलन समारोहका आयोजन हुआ