झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मानगो चौक पर आज प्रस्तावित फ्लाईओवर का स्थल निरीक्षण किया

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मानगो चौक पर आज प्रस्तावित फ्लाईओवर का स्थल निरीक्षण किया। इस मौके पर उनके साथ टाटा स्टील यूटिलिटी इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड (टीएसयू आईएसएल) और पथ निर्माण विभाग के भी अधिकारी मौजूद थे। स्वास्थ मंत्री का काफिला पहले डिमना रोड पर राजस्थान भवन के पास पहुंचा। यहीं से फ्लाई ओवर का पहुंच पथ उठेगा। डिमना चौक रोड पर मानगो चौक तक पहुंच मार्ग बनेगा।यहां का निरीक्षण करने के बाद स्वास्थ्य मंत्री पायल टॉकीज वाली रोड पर पहुंचे। पायल टॉकीज वाली रोड पर पायल टॉकीज के पास से पहुंच मार्ग गिरेगा। जबकि उस पार फ्लाईओवर मेरीन ड्राइव के पास डीसी ऑफिस जाने वाली रोड पर मेरीन ड्राइव गोल चक्कर के पास गिराने की योजना है। अधिकारियों का कहना है कि इस पर मंथन चल रहा है। डिमना रोड की तरफ से आने वाले फ्लाईओवर का पहुंच मार्ग भुइयांडीह की तरफ शौचालय के पास गिर सकता है। पायल टॉकीज के पास स्थल निरीक्षण करने के बाद स्वास्थ्य मंत्री का काफिला मानगो चौक होते हुए मानगो बस स्टैंड गोल चक्कर होकर भुईयांडीह जाने वाली रोड पर पहुंचा.निरीक्षण करने के बाद स्वास्थ्य मंत्री मेरीन ड्राइव गोल चक्कर के पास पहुंचे और वहां से टाटा स्टील के वाटर वर्क्स प्लांट के पास के कोने पर पहुंचकर फ्लाईओवर के डिजाइन पर मंथन हुआ. पत्रकारों से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि फ्लाईओवर को लेकर अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के दौरान कई बातों पर ध्यान दिया गया है। इसको लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर अन्य बिन्दुओं पर वार्ता की जायेगी जिसके बाद निर्णय लिया जाएगा। निर्माण के लिए राज्य सरकार की ओर से लगभग 400 करोड़ की राशि आवंटित की गई है.चार महीने के अंदर फ्लाईओवर का निर्माण कार्य शुरू कर देना है। डेढ़ साल के अंदर इसको पूरा कर लेना है.निरीक्षण के दौरान स्टील के वरीय अधिकारी जिसमें जुस्को के प्रणय सिन्हा कैप्टन धनंजय मिश्रा, अमित सिंह, आरसीडी के चीफ इंजिनियर सीडीओ राजेश कुमार समेत अन्य जुस्को के अधिकारी उपस्थित थे