

मुम्बई।बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर हो रहे नए खुलासे के बाद रहस्य और गहरा गया है। सुशांत का शव 14 जून को उनके बांद्रा स्थित फ्लैट पर लटका हुआ मिला था। सुशांत सिंह की मौत से पहले उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की 9 जून को मौत हो गई थी। ऐसी खबर आई कि दिशा ने मलाड स्थित बिल्डिंग की 12वीं इमारत से कूदकर जान दे दी थी।


लेकिन, टाइम्स नाउ न्यूज चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी सांसद नारायम राणे ने इस मामले में सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि सुशांत की पूर्व मैनेजर की ‘रेप’ और ‘हत्या’ की गई। राणे ने यहां तक कहा कि महाराष्ट्र सरकार आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है। बीजेपी प्रवक्ता साइना एनसी ने भी कहा कि इस केस में गंभीर चीजें सामने आ रही हैं। उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच में ही यह सब सुनिश्चित हो पाएगा जो लोगों के सामने है।





सम्बंधित समाचार
गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के सभा हाल में देविका सिंह को इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस( इंटक )के नेशनल प्रेसिडेंट बनने पर झारखण्ड इंटक के अध्यक्ष राकेश्वर पांडे, गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के महामंत्री मनोज कुमार सिंह उपाध्यक्ष परविंदर सिंह सोहल एवं पूरी टीम के सदस्यों ने स्वागत किया
नशा मुक्त मानगो के लिए भाजपा नेता विकास सिंह मिले वरीय पुलिस अधीक्षक से
श्रावण माह के तीसरी सोमवारी के जलाभिषेक यात्रा की सफलता को लेकर सूर्य मंदिर समिति ने की तैयारियों की समीक्षा बैठक