सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सलियान के जिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट को पटना पुलिस की एसआईटी मांग रही थी, वह शनिवार को सार्वजनिक हो गयी। दिशा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से बड़ा खुलासा हुआ है। यह बात सामने आयी है कि जिस वक्त दिशा की मौत हुई उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे। यह बात अब तक मुंबई पुलिस ने सार्वजनिक नहीं की थी।
दिशा का पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद मुंबई पुलिस महकमे में हड़कंप मचा था। सूत्रों की मानें तो पटना पुलिस को शुरू से ही शक था कि दिशा ने आत्महत्या नहीं की बल्कि इस मामले में कोई और राज छिपा है। इसी पीएम रिपोर्ट को मांगने जब पटना पुलिस की एसआईटी मुंबई पुलिस के अफसरों के पास गयी तो वे तिलमिला गये। मुंबई पुलिस ने यहां तक कह दिया कि दिशा के केस से जुड़ी फाइल डिलीट हो गयी।
8 तारीख को मौत, 11 जून को हुआ पोस्टमार्टम
दिशा की मौत बीते आठ जून को हुई थी। इसके बाद मुंबई पुलिस छानबीन करने पहुंची। इस प्रकरण में चौंकाने वाली बात यह है कि दिशा के शव का पोस्टमार्टम 11 जून को कराया गया। सवाल यह है कि आखिर ऐसा क्यों। ऐसा क्या था कि सुशांत के शव का पोस्टमार्टम तुरंत कर दिया गया जबकि दिशा के शव का पोस्टमार्टम उसकी मौत के दो दिनों बाद किया गया।
बड़ा सवाल : मौत के पहले दिशा के साथ क्या हुआ था
दिशा के शरीर पर कपड़ों का नहीं होना एक बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। मौत के पहले दिशा के साथ क्या हुआ था? इस पहलू की छानबीन भी की जायेगी। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद दिशा और सुशांत की मौत का कनेक्शन को लेकर शक और भी गहराता जा रहा है।
सम्बंधित समाचार
राहुल गाँधी की संसद की सदस्यता समाप्त करना दुर्भाग्यपूर्ण बीजेपी के खिलाफ संसद से सड़क तक जोरदार संघर्ष जारी रहेगा – जम्मी भास्कर कांग्रेस प्रवक्ता
दीनकृत मेंगोतिया चुने गए मारवाड़ी युवा मंच जमशेदपुर शाखा के अध्यक्ष अश्विनी अग्रवाल बने महासचिव एवं मनोज शर्मा बने कोषाध्यक्ष
इस भव्य समारोह में दिव्यांग अमित वर्मा को सम्मानित किया गया