झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सुनील कुमार दे ने महातीर्थ मुक्तेश्वर धाम पुस्तक लिखना शुरू किया आज की बैठक में पुस्तक का अंतिम रूप दिया गया पुस्तक का विमोचन आगामी महालया के दिन की जायेगी

सुनील कुमार दे ने महातीर्थ मुक्तेश्वर धाम पुस्तक लिखना शुरू किया आज की बैठक में पुस्तक का अंतिम रूप दिया गया
पुस्तक का विमोचन आगामी महालया के दिन की जायेगी

जमशेदपुर- आज मुक्तेश्वर धाम परिसर में धाम के कमिटी मंदिर के पुजारी,भक्तगण के अलावे लेखक सुनील कुमार दे के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता रामगढ़ आश्रम हाता के अध्यक्ष सुधांशु मिश्र ने की बैठक में सुनील कुमार दे ने पुस्तक की रूप रेखा प्रस्तुत की उपस्थित भक्तों ने मुक्तेश्वर धाम के बारे में अपने अपने जानकारी दी जो लेखक ने लिखते गया इसके पहले खरबन्द के हेमंत कुमार मंडल और भालकी के शिशिर मंडल ने भी लेखक को बहुत कुछ जानकारी दी है।सभी का राय और परामर्श लेकर लेखक सुनील कुमार दे ने इतिहासिक पुस्तक,, महातीर्थ मुक्तेश्वर धाम हरिणा को अंतिम रूप देते हुए लिखने का काम शुरू किया।श्री दे ने कहा,,इस इतिहासिक पुस्तक का विमोचन आगामी महालया के दिन हरिणा मंदिर परिसर में की जायेगी इस महान कार्य में हाथ लगाने के लिए आश्रम कमिटी ने सुनील कुमार दे को हार्दिक बधाई और धन्यवाद दिया इस बैठक में लेखक सुनील कुमार दे के अलावे सुधांशु शेखर मिश्र,शक्ति दास बाबा,मंगल बाबा,पुजारी बजरणकन दंडपाठ,कमला कांत नायक,विद्याधर साहू,निरंजन बारीक,गदाधर बारीक,हिमांशु नायक,पिंटू नायक,अनिरुद्ध नायक,संजय प्रामाणिक,मधुसूदन गौर,अलि नायक,शुरू नायक,जन्मेजय नायक आदि अन्य कई लोग उपस्थित थे