झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

स्थानीय लोगों की मांग को लेकर प्रदर्शन हिंडाल्को से नाराज हुई इंटक

स्थानीय लोगों की मांग को लेकर प्रदर्शन हिंडाल्को से नाराज हुई इंटक

लोहरदगा जिले के कुज्जी गांव में बॉक्साइट डंपिंग यार्ड में स्थानीय लोगों के लिए काम की मांग को लेकर इंटक और कांग्रेस नेताओं ने प्रदर्शन किया.
लोहरदगा: लोहरदगा में बॉक्साइट खनन परिवहन से जुड़ी कंपनी हिंडाल्को के विरोध में इंटक मजदूर यूनियन ने प्रदर्शन किया सदर प्रखंड के हेसल कुज्जी में खुल रही हिंडाल्को के अधीन बीकेबी कंपनी के विरोध में इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष ददई दुबे, राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, पूर्व सांसद प्रदीप बालमुचू और इंटक मजदूर संघ के नेताओं ने प्रदर्शन किया और हिंडाल्को से स्थानीय लोगों को काम देने की मांग की.
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हिंडाल्को में बाहर के लोगों से काम कराया जा रहा है. आने वाले दिनों में हिंडाल्को के लोहरदगा मुख्यालय पर भी प्रदर्शन की चेतावनी दी. कार्यक्रम में राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि हिंडाल्को स्थानीय लोगों के रोजगार छीन कर बाहरी लोगों को काम दे रही है. कंपनी की यह नीति अब नहीं चलेगी. मजदूरों के हक अधिकार के लिए यह आंदोलन शुरू हुआ है. हिंडाल्को अपनी नीति में बदलाव लाए.
वहीं इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष ददई दुबे ने कहा कि हिंडाल्को की मंशा ठीक नहीं है. स्थानीय लोगों की जगह बाहरी कंपनी को ठेका देकर मजदूरों का शोषण किया जा रहा है. कंपनी को स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देनी होगी. वहीं प्रदीप बालमुचू ने कहा कि झारखंड प्रदेश में कार्य करने के लिए 1932 आधारित स्थानीय नीति की बात राज्य सरकार कर रही है और हिंडाल्को इसके उलट बाहरी लोगों को प्रश्रय दे रही है. यह अब चलने वाला नहीं है.
कांग्रेस नेता प्रदीप बालमुचू ने कहा कि इसके विरोध में लोहरदगा में हिंडाल्को कंपनी के खिलाफ इंटक यूनियन ने आंदोलन शुरू किया है. इसी के तहत विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. साथ ही आने वाले दिनों में कंपनी मुख्यालय के समक्ष भी आंदोलन करेंगे.