जमशेदपुर। पुराना कोर्ट परिसर में बैठने वाले टाइपिस्ट केदारनाथ भारतीय ने अधिवक्ता श्रीराम दुबे एवं अन्य तीन की शिकायत सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (सीजे), बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष एवं सचिव और झारखंड बार काउंसिल के अध्यक्ष तथा सचिव से की है। आरोप लगाया है कि 23 जुलाई को जब वे काम कर रहे थे, तब इन सभी ने आकर उनकी टेबुल कुर्सी पलट दी एवं कागजात फेंक दिया था। इससे पूर्व भी उनके साथ मारपीट की गई थी। भारतीय का आरोप है कि उन्होंने 20 जुलाई 2017 को सर्वोच्च न्यायालय से जमशेदपुर बार एसोसिएशन की लिखित शिकायत की थी। उसमें बताया कि पांच रुपए का कोर्ट फीस और 15 रुपए का अधिवक्ता कल्याण शुल्क कोष का टिकट लगाकर 100 रुपए में शपथपत्र, वकालतनामा और बेल बांड बेचा जा रहा है, जो कालाबाजारी है। इस पर सर्वोच्च न्यायालय ने संज्ञान लेते हुए बार काउंसिल ऑफ इंडिया को चिट्ठी लिखकर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। उसी समय से उन्हें शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रतारित किया जा रहा है। इसलिए उन्होंने इस मामले में संज्ञान लेकर ऐसे अधिवक्ताओं पर आपराधिक मामला दर्ज कर न्यायोचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
सम्बंधित समाचार
बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना में 29 मार्च 2023 को हुआ पी आई एल में सुनवाई झारखंड हाईकोर्ट ने एक महीना के अंदर उपायुक्त को बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी फिल्टर प्लांट का निर्माण करा कर रिपोर्ट सबमिट करने को कहा
मारवाड़ी समाज के पवन शर्मा रानीकुदर निवासी की दोनों आँखों की रोशनी चली गई है और उनकी पत्नी घर-घर जाकर खाना बनाती है। उनके एक मात्र लड़के की पढ़ाई के लिये पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के कर्मठ कार्यसमिति सदस्य कमलेश अग्रवाल की तत्परता से श्री पवन शर्मा के परिवार को साकची शिव मंदिर के पवित्र प्रांगण में 41,000 रुपए सौपें गए
आम आदमी पार्टी की जमशेदपुर महानगर टीम ने पूर्वी जमशेदपुर विधानसभा अध्यक्ष अभिषेक कुमार के नेतृव में बिजली विभाग के एसडीओ को बिजली आपूर्ति चौबीस घंटा और हाईटेंशन तार को लेकर ज्ञापन दिया