झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सर्वजन पेंशन योजना बनी लोगों का सहारा, सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाये बिना पंचायत स्तरीय शिविर में मिली पेंशन स्वीकृति

सर्वजन पेंशन योजना बनी लोगों का सहारा, सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाये बिना पंचायत स्तरीय शिविर में मिली पेंशन स्वीकृति

सरायकेला खरसावां – मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दूरदर्शी सोच का परिणाम है कि जिस कार्य के लिए प्रखंड मुख्यालय दौड लगाना पड़ता था वह काम लाभुक के पंचायत में आयोजित शविर में ही हो गया । मिनी सोय की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। यह पेंशन योजना से वंचित थी जिन्हें पंचायत स्तरीय शिविर में हाथों-हाथ ना सिर्फ स्वीकृति मिली बल्कि पेंशन राशि का लाभ भी वे हर महीने ले रहे हैं। सरायकेला प्रखंड के नारायणपुर ग्राम निवासी मिनी सोय ने राज्य सरकार के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि अब सरकार घर आकर योजनाओं का लाभ दे रही है इससे ज्यादा खुशी और क्या होगी ।
*==============================*********
सरायकेला जिला के कृष्णापुर पंचायत की रहने वाली राधिका महतो को सर्वजन पेंशन योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री राज्य विधवा पेंशन योजना का लाभ मिल रहा है। पति की मृत्यु के बाद नवंबर माह से सर्वजन पेंशन का लाभ मिल रहा है। प्रत्येक माह इन्हें सरकार की ओर से पेंशन की राशि इनके बैंक खाता में हस्तांतरित कर दी जाती है। बच्चों को अकेली ही पालन-पोषण करती हैं। सरकार के इस महत्वकांक्षी योजना के लिए इन्होंने राज्य सरकार को धन्यवाद किया।
*====================================*
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत तीर्थ यात्रियों के लिए समाहरणालय परिसर से बस हुई रवाना

सरायकेला खरसावां – आज समाहरणालय परिसर से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत तीर्थयात्रियों हेतु बस को जिला योजना पदाधिकारी फैजान सर्वर एवं जिला खेल पदाधिकारी – सह –पर्यटन (नोडल) पदाधिकारी सरायकेला खरसावां राजेश कुमार चौधरी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस क्रम में जिला खेल पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत बीपीएल श्रेणी के हिंदू धर्मावलंबियों के तीर्थयात्रियों को विशेष ट्रेन द्वारा रांची से आईआरसीटीसी के माध्यम से द्वारकापुरी एवं सोमनाथ तीर्थ यात्रा कराया जाएगा।
इस क्रम में सरायकेला खरसावां से कुल 32 तीर्थयात्रियों को तीर्थ दर्शन हेतु भेजा गया है। साथ ही 20.03.2023 को हटिया रेलवे स्टेशन, रांची से झारखंड के सभी जिलों से आए तीर्थयात्रियों को विशेष ट्रेन से रवाना किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला योजना पदाधिकारी फैजान सर्वर ने सभी तीर्थयात्रियों से उनका कुशलक्षेम एवं स्वास्थ्य की जानकारी ली साथ ही सभी को शुभकामनाएं देते हुए जिले को बेहतर बनाने के लिए प्रार्थना करने का आग्रह किया। उन्होंने सभी से कहा कि आप सभी सकुशल तीर्थ यात्रा कर वापस लौटे।
*====================================*