झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सरकारी उपेक्षा का दंश झेल रहा नाई समाज : दिनेश

जमशेदपुर। सोनारी में अपनी सैलून में फंदे से झूलकर नाई द्वारा आत्महत्या करने के मामले में संवेदना व्यक्त करते हुए पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने इस आत्महत्या के पीछे राज्य सरकार की उपेक्षा और लापरवाह प्रवृत्ति को जिम्मेदार बताया है। दिनेश कुमार ने कहा कि भाजपा ने अनलॉक प्रारंभ होते ही नाई समाज की जरूरतों और मुश्किलों पर चिंता व्यक्त करते हुए झारखंड सरकार से इस दिशा में पहल सुनिश्चित करने का आग्रह किया था। इस सापेक्ष्य में समय समय पर ज्ञापन और मीडिया में जारी बयान के मार्फ़त भी नाई समाज की पीड़ा और दिनों दिन कमज़ोर होते उनकी वित्तीय स्थिति को भी संज्ञान में लाया था। पाँच महीनों से नाई समाज के हज़ारों निज़ी सैलून संचालक, ब्यूटीपार्लर और हज़ामत बनाने वालों की रोजमर्रा बुरी तरह से प्रभावित हुई है। लगातार ध्यानाकर्षण के बावजूद भी नाई समाज सरकारी उपेक्षा और उदासीनता का दंश झेलने को मजबूर है। पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने मांग किया कि आत्महत्या करने वाले सैलून संचालक के परिजनों की चिंता करते हुए झारखंड सरकार न्यूनतम दस लाख रुपये की मुआवजा राशि प्रदान करें। वहीं राज्य सरकार अन्य सैलून संचालकों, पार्लरों के संचालन को लेकर अविलंब उचित मानदंड का निर्धारण कर रोज़गार प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान करें। कहा कि उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों के तर्ज पर झारखंड सरकार सभी सैलून संचालकों को प्रतिमाह पांच हज़ार रुपये की प्रोत्साहन राशि भुगतान करना सुनिश्चित करे।