झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सरकारी शिक्षक शिक्षिकाओं के लिए पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

सरकारी शिक्षक शिक्षिकाओं के लिए पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

जमशेदपुर- स्वास्थ्य विभाग आयुष मंत्रालय, झारखंड सरकार और पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के संयुक्त प्रयास से पूर्वी सिंहभूम जिले के सरकारी शिक्षक शिक्षिकाओं के लिए पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर 28 जनवरी से सभी प्रखंडों में शुरू हो गया । जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.आलोक चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि 28 जनवरी से 1 फरवरी 2023 तक जिले के सभी प्रखंडों को सम्मिलित करते हुए एक साथ 51 विद्यालयों में पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसके माध्यम से जिले के कुल 1275 सरकारी शिक्षक शिक्षिकाओं को योग में प्रशिक्षित किया जाएगा जो अपने-अपने विद्यालयों में बच्चों को प्रशिक्षण देंगे। पूर्वी सिंहभूम जिला झारखंड का पहला ऐसा जिला है जहां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2023 की तैयारी अभी से शुरू हो गई है और बड़ी संख्या में सरकारी शिक्षक शिक्षिकाओं को योग में प्रशिक्षित किया जा रहा है। शिविर के कुशल प्रबंधन में पतंजलि भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी अजय कुमार झा अथक परिश्रम कर रहें है। विदित हो कि जिला स्तरीय इस प्रशिक्षण शिविर के अधिकांश प्रशिक्षक पतंजलि योगपीठ से प्रशिक्षित है। जमशेदपुर के सभी प्रखंडों में यह प्रशिक्षण एक साथ संपादित हो रहा है। शिविर का समापन एक फरवरी को होगा।