झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सरकार का निर्णय लोक आस्था पर चोट-अनिल मोदी।

जमशेदपुर-16 नवम्बर।भाजपा के जिला महामंत्री अनिल मोदी ने झारखंड सरकार द्वारा छठ पूजा पर जारी गाइडलाइन का कड़ा विरोध किया है।उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा नदी,तालाब,डैम,कृत्रिम घाट,छोटे जलाशय जैसे स्थानों पर छठ पर्व की मनाही को सरकार का तुगलकी फरमान करार दिया है।उन्होनें कहा कि सरकार का यह निर्णय लोक आस्था पर सीधे सीधे चोट है।उन्होंने कहा कि जब पड़ोसी राज्य बिहार में कोविड नियमों के पालन के साथ छठ की अनुमति है तो झारखंड में क्यों नहीं।उन्होंने कहा कि सरकार का यह निर्णय बचकाना,गैरजिम्मेदार एवं निराशाजनक है।दरअसल सरकार इस संवेदनशील मुद्दे पर अपनी जिम्मेवारी से भाग रही है।और पूजन पर रोक लगाकर अपनें कर्तव्य की इतिश्री समझ रही है।उन्होंने कहा कि सरकार को चहिये की वे घाटों को सैनिटाइज कर व्यवस्था निर्माण करें ताकि लोग पाबंदियों के साथ छठ पर्व मना सकें।उन्होंने सरकार से मांग की की सरकार अपने निर्णय पर पुर्नविचार करे ताकि लोग आस्था के इस महापर्व को निसंकोच और ढंग से मना सके।और सनातन धर्म संस्कृति की यह पुरातन परंपरा कायम रह सके।