सरायकेला जिले में ड्रग तस्करी करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 2.70 लाख रुपये के मूल्य का ब्राउन शुगर पुलिस ने महिला के पास से बरामद किया है.
सरायकेला: जिला पुलिस ने क्षेत्र में सक्रिय एक महिला ड्रग तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. गिरफ्तार महिला तस्कर जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुस्लिम बस्ती की रहने वाली नगमा खातून है.
गिरफ्तार महिला ड्रग तस्कर सरायकेला जिला समेत आसपास के क्षेत्र में ब्राउन शुगर की सप्लाई बड़े पैमाने पर करती थी. पुलिस ने गिरफ्तार महिला के पास से लगभग 60 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है. जिसका अनुमानित बाजार मूल्य तकरीबन दो लाख 70 हजार रुपये है. पूरे मामले का खुलासा करते हुए सरायकेला एसपी मोहम्मद अर्शी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि पुलिस को जानकारी प्राप्त हो रही थी कि एक महिला हाल के दिनों में बड़े पैमाने पर ब्राउन शुगर की तस्करी कर रही है. जिसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर महिला को गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार तस्कर नगमा खातून उर्फ लाली कुछ दिनों पूर्व ब्राउन शुगर के गोरखधंधे में सक्रिय हुई है. बताया जाता है कि कुख्यात ड्रग पेडलर डॉली परवीन के गिरफ्तार होकर जेल जाने के बाद आरोपी महिला ने ब्राउन शुगर कारोबार में अपना नेटवर्क स्थापित किया था.
सम्बंधित समाचार
किताब होता है मनुष्य का सच्चा दोस्त, लाइब्रेरी में जरूर बिताएं समय : रवि शंकर शुक्ला आइएएस
इक्कीस (21) लाख पार्थिव शिवलिंग पूजन के लिए प्रचार रथ को किया गया रवाना
ललित नारायण मिश्र सांस्कृतिक एवं सामाजिक कल्याण समिति की महिला शाखा सखी-सहेलीप4 के तत्वावधान में संस्था के गोविंदपुर स्थित मिथिला भवन में आज सावन मिलन समारोहका आयोजन हुआ