झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सरायकेला में तस्करों पर नकेल कसने की तैयारी, पुलिस मुख्यालय से मिला विशेष निर्देश

सरायकेला में पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देश के बाद विशेष अभियान चलाया जा रहा है. महिलाओं पर अत्याचार ड्रग्स और अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ इस अभियान की शुरूआत की गई है.
सरायकेलाः जिला पुलिस की ओर से जिले में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार रोकने, प्रतिबंधित मादक पदार्थ ड्रग्स अन्य नशीले पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देश के बाद विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
अब महिलाओं पर अत्याचार, ड्रग्स और अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों की खैर नहीं है. इन सब अवैध गतिविधियों की जानकारी देने के लिए जिला पुलिस की ओर से हेल्पलाइन नंबर 9798302490 जारी किया गया है. इस नंबर पर कोई भी व्यक्ति कॉल और व्हाट्सएप के जरिए मैसेज कर सकता है. सरायकेला एसपी मोहम्मद अर्शी की ओर से सोशल मीडिया पर पोस्ट कर हेल्पलाइन नंबर को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की अपील की गई है, ताकि इन मामलों में शामिल आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा सके.
एसपी ने बताया कि महिलाएं या छात्रा के साथ छेड़छाड़, सोशल मीडिया पर अश्लील संदेश, फोटो भेज कर तंग करना, स्कूल कॉलेज और ट्यूशन जाने के दौरान छात्राओं को तंग करना, टिप्पणी करने वाले मनचले युवकों के विरुद्ध भी विशेष अभियान चलाया जा रहा है. एसपी ने आम लोगों से अपील की है कि इस हेल्पलाइन नंबर पर मामले की शिकायत करें. वहीं, पुलिस की ओर से जानकारी देने वाले लोगों की पहचान पूरी तरह गुप्त रखी जाएगी और त्वरित कार्रवाई भी की जाएगी.
राज्य पुलिस मुख्यालय के निर्देश के आलोक में सरायकेला जिले में चलाए जा रहे इन अभियानों की मॉनिटरिंग खुद कोल्हान डीआईजी राजीव रंजन कर रहे हैं. दो दिनों पूर्व ही डीआईजी ने इस अभियान को लेकर जिले के एसपी समेत सभी आला अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें सख्त दिशा निर्देश दिए थे. गौरतलब है कि 14 नवंबर तक अवैध शराब और मादक पदार्थ के खिलाफ विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं. वहीं, 14 नवंबर के बाद संबंधित थाना क्षेत्र में अवैध कारोबार की सूचना प्राप्त होने पर डीआईजी की ओर से उस क्षेत्र के थाना प्रभारी पर सीधे कार्रवाई की बात कही गई है