झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सरायकेला में महाराष्ट्र सरकार का पुतला दहन, महिलाओं में आक्रोश

सरायकेला में फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के कार्यालय को महाराष्ट्र सरकार की ओर से तोड़फोड़ की गई. इसके विरोध में सैकड़ों की संख्या में पुरुष और महिलाओं ने उद्धव ठाकरे का पुतला फूंका.

सरायकेला: फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के कार्यालय को महाराष्ट्र सरकार की ओर से प्रतिशोध वश तोड़फोड़ की गई. इसके विरोध में सैकड़ों की संख्या में पुरुष और महिलाओं ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का पुतला फूंका. इस दौरान महिलाओं ने हाथों में तलवार लेकर उद्धव ठाकरे के विरोध में प्रदर्शन किया
प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने कंगना को शेरनी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को माफियाओं का पालनहार बताया. महिलाओं ने कहा कि कांग्रेस के इशारों पर बॉलीवुड में व्याप्त नेपोटिज्म और ड्रग्स सिंडिकेट पर हमला बोलने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत को महाराष्ट्र सरकार प्रताड़ित कर रही है. लोगों ने बीएमसी की ओर से अभिनेत्री के ऑफिस पर जेसीबी से तोड़फोड़ की कार्रवाई को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.
महिलाओं ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कांग्रेस के निर्देशों पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कुचल रहें हैं. अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपनी प्रतिभा के बल पर बॉलीवुड में मुकाम स्थापित किया है. कंगना रनौत वैसी लाखों युवा लड़कियों की यूथ आइकन है, जो बिन गॉड फादर के जिंदगी में कुछ बड़ा करना चाहती है और उसे हासिल करती है. सुशांत सिंह राजपूत मामले में भी वे देश की आवाज हैं. अभिनेत्री कंगना रनौत स्पष्टवादी हैं. उन्होंने हमेशा से ही अपनी राजनीतिक और सामाजिक विचारधारा का मुखर होकर समाज के सम्मुख प्रकटीकरण किया है