झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सरायकेला में हाथियों ने मचाया उत्पात, 32 वर्षीय युवक को कुचलकर मारा

सरायकेला के चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मानीकुई में एक जंगली हाथी ने 32 वर्षीय युवक को कुचलकर मार डाला. घटना के दौरान मौके पर अन्य ग्रामीण भी मौजूद थे लेकिन वो भी युवक को हाथी के चंगुल से छुड़ा नहीं पाए.

सरायकेला: जिला के चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मानीकुई में एक बार फिर जंगली हाथियों का कहर देखने को मिला है. मंगलवार की शाम को झुंड से भटके एक जंगली हाथी ने 32 वर्षीय युवक को कुचलकर मार डाला, मृत युवक की पहचान हबला उर्फ डब्लू माझी के रूप में की गई है
जानकारी के अनुसार जंगली हाथी धान के खेत में पहुंचकर फसल नष्ट कर रहा था, तभी डब्लू माझी जंगली हाथी को खेतों से भगाने लगा, जिससे आक्रोशित होकर हाथी ने युवक को पहले उठाकर पटक दिया फिर पांव से कुचलकर मार डाला. घटना के दौरान मौके पर अन्य ग्रामीण भी मौजूद थे लेकिन वो भी युवक को हाथी के चंगुल से छुड़ा नहीं पाए. घटना की जानकारी ग्रामीणों की ओर से वन विभाग के वनपाल रमन झा को दी गई, जिसके बाद वन विभाग का दस्ता जंगली हाथी को भगाने में जुट गया है.
बीते एक साल के अंदर चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में जंगली हाथियों का जबरदस्त तरीके से कहर बरपा है और अब तक हाथियों के आतंक का शिकार सात लोग हो चुके हैं.