सरायकेला में एक नवंबर को चौका थाना क्षेत्र में डेढ़ लाख रुपए की लूट की घटना की खबर सामने आई थी, जो झूठी निकली. जिस युवक ने लूट की घटना की शिकायत की थी. उसी ने अपने भाई के साथ मिलकर मालिक के पैसे का बंदरबांट कर लिया था और पैसे की लूट की झूठी खबर फैला दी थी. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. सरायकेला: जिले के चौका थाना क्षेत्र में एक नवंबर को डेढ़ लाख रुपए लूट की घटना झूठी निकली है. पुलिस ने जांच के क्रम में पाया कि लूटकांड के शिकार हुए युवक ने ही झूठी साजिश रच कर अपने मालिक के डेढ़ लाख रुपए ममेरे भाई के साथ मिलकर बंदरबांट किया और लूट की अफवाह फैला दी.
लूटकांड के इस झूठी घटना का खुलासा करते हुए सरायकेला एसपी मोहम्मद अर्शी ने बताया कि एक नवंबर को चौका थाना क्षेत्र में डेढ़ लाख रुपये लूट किए जाने के घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले का अनुसंधान प्रारंभ किया गया, अनुसंधान में इस बात का खुलासा हुआ कि लूटकांड के घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने वाला वादी अनंत केसरी ने ही अपने मालिक के डेढ़ लाख रुपए नाबालिग ममेरे भाई के साथ मिलकर आपस में बांट लिया और फिर लूट की झूठी अफवाह फैला दी. जानकारी के अनुसार 31 अक्टूबर को आरोपी अनंत केसरी अपने मालिक के डेढ़ लाख रुपए लेकर रांची से लौट रहा था, इस बीच उसने अपने ममेरे भाई के साथ मिलकर योजना बनाई, जिसके तहत शाम में उसने अपने मालिक के डेढ़ लाख रुपए ममेरे भाई को चौका- कांड्रा सड़क पर सुनसान जगह मिलने पर दे दिया और फिर लूट की झूठी घटना की साजिश रची. पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में सख्ती से जब उससे पूछताछ की तो दोनों ने पैसे का बंदरबांट किए जाने की बात कबूल ली है.
पुलिस अनुसंधान के क्रम में पैसे गबन के आरोपी अनंत केसरी ने बताया कि उसने डेढ़ लाख रुपए में से 35 हजार अपने बेटी के नाम सुकन्या समृद्धि योजना खाता में जमा कराया, जबकि उसके ममेरे भाई ने 15 हजार अपने बाइक बनाने में खर्च कर डाले. वहीं 1 लाख पुलिस ने दोनों आरोपी भाइयों के घर से बरामद किया है.
सम्बंधित समाचार
किताब होता है मनुष्य का सच्चा दोस्त, लाइब्रेरी में जरूर बिताएं समय : रवि शंकर शुक्ला आइएएस
इक्कीस (21) लाख पार्थिव शिवलिंग पूजन के लिए प्रचार रथ को किया गया रवाना
ललित नारायण मिश्र सांस्कृतिक एवं सामाजिक कल्याण समिति की महिला शाखा सखी-सहेलीप4 के तत्वावधान में संस्था के गोविंदपुर स्थित मिथिला भवन में आज सावन मिलन समारोहका आयोजन हुआ