सरायकेला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात चार मंदिरों में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने मंदिर के मुख्य गेट पर लगे ताले को तोड़कर दान पेटी से नगदी और आभूषण उड़ा लिए. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
सरायकेला: जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात चोरों ने पौराणिक शिव मंदिर समेत चार मंदिरों को निशाना बना डाला. चोर मंदिर के मुख्य गेट पर लगे ताले को तोड़कर भीतर घुसे और दान पेटी में रखे नगदी और आभूषण उड़ा ले गए. घटनाक्रम के अनुसार पौराणिक दिन्दली शिव मंदिर से सटे शीतला मंदिर, काली मंदिर और नवनिर्मित गणेश मंदिर के मुख्य गेट के तालों को चोरों ने चटकाया. इसके बाद चोर मंदिरों में रखे गए दान पेटी से नगदी और आभूषण उठा ले गए. मंदिर कमेटी के पुजारी और सदस्यों ने बताया कि हर साल चडक पूजा के दौरान इन मंदिरों में रखे दान पेटी को खोलकर नगदी और आभूषण का लेखा-जोखा तैयार किया जाता है और फिर उसे दान पेटी में ही रखा जाता है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोरों ने शिव मंदिर के दान पेटी से 40 हजार, शीतला मंदिर के दान पेटी से 20 हजार और काली मंदिर के दान पेटी से तकरीबन दस हजार नगद की चोरी की है, जो आभूषण चोरी हुए हैं वह अलग है
इधर, बुधवार को सुबह चोरी के घटना की जानकारी मिलने के बाद पुजारी समेत स्थानीय लोग मंदिर पहुंचे. जिसके बाद आदित्यपुर पुलिस को इस मामले से अवगत कराया. फिलहाल, पुलिस अनुसंधान में जुटी है.
सीसीटीवी में देर रात दिखे तीन संदिग्ध
पौराणिक दिन्दली शिव मंदिर से सटे नगर निगम के निर्मित आश्रय गृह के सीसीटीवी फुटेज में पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में पाया है कि रात तकरीबन 1:30 बजे तीन संदिग्ध मुंह ढंक कर आ जा रहे हैं, जबकि मंदिर की ओर लगा कैमरा खराब था. इस घटना से स्थानीय लोगों में भी जबरदस्त आक्रोश देखा जा रहा है.
दिंदली मंदिर में दोबारा वारदात दिंदली शिव मंदिर में चोरी का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी लॉकडाउन के दौरान शिव मंदिर के दान पेटी को चोरों ने तोड़ नगदी चुराए जाने की घटना को अंजाम दिया था. स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम के बनाए गए आश्रय गृह में बाहरी लोगों का आना-जाना लगा रहता है. जिसके कारण इन घटनाओं को अंजाम दिया जाता है.
सम्बंधित समाचार
झारखंड की धरती पर बंगला देश का साया: घुसपैठ की काली छाया – मुकेश मित्तल
बंगला देश में कट्टरपंथियों के द्वारा हिंदुओं के ऊपर किये जा रहे अत्याचार के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन और मारवाड़ी समाज ने भारत सरकार से किया अविलंब हस्तक्षेप की मांग
राखी एडिट मेले का समापन समारोह भारी बारिश के बावजूद जबरदस्त प्रतिक्रिया