सरायकेला के गम्हरिया बाजार में अवैध रूप से संचालित लॉटरी के अड्डे पर पुलिस ने छापा मारा, जिसमें चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने मौके से कई सामान भी बरामद किया है. वहीं लॉटरी अड्डे का संचालक मौके पर से भागने में सफल रहा.
सरायकेला: जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गम्हरिया बाजार में अवैध रूप से संचालित लॉटरी के अड्डे पर पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने वहां अवैध तरीके से लॉटरी खेल रहे चार लोगों को गिरफ्तार किया, जबकि लॉटरी अड्डे का संचालक मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा.
जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की गम्हरिया बाजार में अवैध तरीके से जुए के अड्डे और अवैध लॉटरी का संचालन किया जा रहा है, जिसके बाद पुलिस ने सुनियोजित तरीके से टीम गठित कर अवैध लॉटरी के अड्डे पर छापेमारी की. इस दौरान वहां हड़कंप मच गया, जबकि लॉटरी का संचालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने कार्रवाई में मौके से चार लोगों को लॉटरी खेलने के दौरान गिरफ्तार किया है. इसके अलावा पुलिस ने मौके से लॉटरी के लिए उपयोग किए जाने वाले सामान भी बरामद किए हैं.
दो दिन पहले आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुस्लिम बस्ती से अवैध तरीके से ब्राउन शुगर का कारोबार करने के आरोप में एक महिला तस्कर नगमा खातून उर्फ लाली को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. मंगलवार को पुलिस ने उसके प्रेमी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने युवक के पास से ब्राउन शुगर का पुड़िया बरामद किया है.
सम्बंधित समाचार
किताब होता है मनुष्य का सच्चा दोस्त, लाइब्रेरी में जरूर बिताएं समय : रवि शंकर शुक्ला आइएएस
इक्कीस (21) लाख पार्थिव शिवलिंग पूजन के लिए प्रचार रथ को किया गया रवाना
ललित नारायण मिश्र सांस्कृतिक एवं सामाजिक कल्याण समिति की महिला शाखा सखी-सहेलीप4 के तत्वावधान में संस्था के गोविंदपुर स्थित मिथिला भवन में आज सावन मिलन समारोहका आयोजन हुआ