सरायकेला के गम्हरिया क्षेत्र के वनभूमि में लगातार वनों की कटाई की जा रही थी और अतिक्रमण कर घर बनाया जा रहा था. इसे लेकर वन विभाग की टीम ने अभियान चलाया. हथियाडिह क्षेत्र के वनभूमि पर बनाए जा रहे पांच अर्धनिर्मित घरों को वनकर्मियों ने बुलडोजर के मदद से ध्वस्त किया.
सरायकेला: जिले के गम्हरिया क्षेत्र के वनभूमि से अतिक्रमण हटाने का युद्ध स्तर पर अभियान चलया जा रहा है. वनभूमि से धड़ल्ले से पेड़ काटकर वनों का सफाया करने और उस पर अतिक्रमण कर घर बनाने का सिलसिला जारी था, जिसपर विभागीय स्तर से रोकने के लिए ठोस कार्रवाई की जा रही है.
फोरेस्टर प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व चलाए गए अभियान के कारण कई क्षेत्रों में अतिक्रमण पर रोक लगी है. हथियाडिह क्षेत्र के वनभूमि पर बनाए जा रहे पांच अर्धनिर्मित घरों को ध्वस्त किया गया. फोरेस्टर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि हथियाडिह क्षेत्र में वन भूमि का अतिक्रमण कर घरों का निर्माण किया जा रहा है, जिसके बाद वनकर्मियों के साथ उस क्षेत्र में पहुंचकर सभी पांच अर्धनिर्मित घरों को बुलडोजर की सहायता से ध्वस्त कराया गया. उन्होंने बताया कि इससे पहले एक्सआइटीई कॉलेज के पीछे विस्तृत वनभूखंड को स्थानीय युवकों और वनकर्मियों के सहयोग से बचाया जा सका है. इस अभियान में देवेंद्र टुडू, सुब्रतो मजूमदार, खुदीराम महतो, धनंजय हांसदा, दुंहम पांडा, सुनील कुमार महतो, सीता सोरेन शामिल रहे.
सम्बंधित समाचार
भाजपा नेता विमल बैठा ने बोड़ाम प्रखंड के ग्रामीणों के साथ झारखंड एवं बंगाल सीमा कुकुरचड़ी से बंगला देशी घुसपैठ होने की आशंका पर बोड़ाम प्रखंड की बीडीओ को जांच के लिए लिखित शिकायत कर ज्ञापन सौंपा
भाजपा गोलमुरी मंडल के नए कार्यालय का सांसद विद्युत वरण महतो ने किया उदघाटन
पूर्व मुख्यमंत्री एवं ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने जमशेदपुर में मनाया रक्षाबंधन का पावन त्यौहार