झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए फरियादियों से मिले उपायुक्त

सप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए फरियादियों से मिले उपायुक्त

सरायकेला खरसावां – आज समाहरणालय स्थित उपायुक्त कक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से 100 से अधिक फरियादी (महिला/पुरुष) अपने एवं क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर समाहरणालय पहुँचे। जनता दरबार मे जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल ने क्रमवार आवेदन के माध्यम से फरियादियों की समस्याओं से अवगत हो उक्त मामलो को त्वरित निष्पादन हेतु सम्बन्धित पदाधिकारी को निर्देशित किया। बताते चलें कि कार्यक्रम में सरकार के जनकल्याणकारी योजना जैसे राशन कार्ड, पेंशन, स्वास्थ्य सम्बन्धित मामले समेत अन्य योजनाओं से संबंधित कई मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया।
आज आयोजित जनता दरबार में भूमि संबंधित मामले, केरला पब्लिक स्कूल गम्हरिया समिति सरकारी भूमि सड़क अधिग्रहण करने, अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम एक्ट संबंधित मामले, अनुकम्पा आधारित मामले, कोविद संक्रमण से मृत के आश्रित को मुआवजा भुगतान से सम्बन्धित मामले, गम्हरिया प्रखंड के यशपुर पंचायत के राजगव मे सिचाई विभाग द्वारा विच्छेए जा रहे सप्लाई पाइप को हस्तांतरित करने, विद्यालय सम्बन्धित मामले, स्वास्थ्य सम्बन्धित मामले समेत कई मामले आए।
*====================================*