झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सप्ताहिक जनता दरबार मे आए फरियादियों से मिले उप विकास आयुक्त उक्त समस्याओं के त्वरित निष्पादन के दिए निर्देश 

सप्ताहिक जनता दरबार मे आए फरियादियों से मिले उप विकास आयुक्त उक्त समस्याओं के त्वरित निष्पादन के दिए निर्देश

उपायुक्त के  निर्देशानुसार आज उप विकास आयुक्त  प्रवीण कुमार गागराई सप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए लगभग 30-35 फरियादियों क़ी समस्याओं से अवगत हुए। क्रमवार आवेदन के माध्यम से फरियादियों की समस्याओं से अवगत होकर उक्त समस्याओं के त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित विभागीय पदाधिकारी को निर्देश दिए। बताते चलें की योजनाओं सम्बन्धित कई मामलों के ऑन द स्पॉट निष्पादन हुआ वहीं कई मामलों में त्वरित निष्पादन संबंधित विभागीय पदाधिकारी को आवेदन हस्तांतरित किया गया।

आज आयोजित जनता दरबार में मुख्य रूप से भूमि संबंधित मामले, अनुकम्पा आधारित मामले, प्रज्ञा केंद्र संचालक द्वारा अधिक पैसे लेने संबंधित मामले, आदित्यपुर वार्ड नंबर 6 में सामुदायिक भवन निर्माण की मांग, आंगनवाड़ी सेविका चयन संबंधित मामले, विद्युत आपूर्ति समेत अन्य मामले आए। जनता दरबार में आदित्यपुर भट्टानगर की महिला ने अपने बेटे के इलाज मे सहायता हेतु सरकार की योजनाओं का लाभ प्रदान करने हेतु आवेदन दिया जिस पर सिविल सर्जन को उक्त मामले में संज्ञान लेते हुए उक्त परिवार को नियमानुसार यथाशीघ्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए।
*=========================*
खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड सरकार के सौजन्य से सरायकेला- खरसावां जिला स्तरीय सहाय खेल योजना 28 जनवरी से 30 जनवरी तक खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे । उक्त जानकारी देते हुए जिला खेल पदाधिकारी  राजेश कुमार चौधरी ने कहा कि पहले यह कार्यक्रम बिरसा मुंडा स्टेडियम सरायकेला में निर्धारित था परंतु मुख्यमंत्री के जोहार यात्रा के कारण उपायुक्त के निर्देशानुसार स्थान में परिवर्तन किया गया है। खेल के माध्यम से युवाओं के सपनों को उड़ान देने के उद्देश्य से आयोजित इस संशोधित कार्यक्रम के तहत 28 जनवरी को जिले के सभी नौ प्रखंडों के मध्य बालक एवं बालिका वर्ग के फुटबॉल प्रतिस्पर्धा की शुरुआत अर्जुना स्टेडियम खरसावां में होगी। 29 को वॉलीबॉल एवं 30 को हॉकी एवं एथलेटिक्स की प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विभिन्न प्रखंडों की चयनित टीमों के मध्य फुटबॉल, हॉकी, बॉलीबॉल के साथ-साथ एथलेटिक्स के 100 , 200 , 400 मीटर दौड़ एवं लंबी कूद की प्रतियोगिताएं आयोजित होगी । इस प्रतियोगिता में 14 से 19 वर्ष के बालक- बालिका भाग लेंगे। इस बीच इसके लिए तैयारी आरंभ कर दी गई है। अर्जुना स्टेडियम को भव्य रूप दिया गया है। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए एक आयोजन समिति का गठन किया गया है। जिला खेल पदाधिकारी ने सभी टीमों से निर्धारित सुबह 9:00 बजे स्टेडियम पहुंचने की अपील की है।