जमशेदपुर में एक युवक ने सोशल मीडिया पर देश के खिलाफ अपमानजनक कमेंट किया था. इस पर बिष्टुपूर थाना में कुछ युवाओं ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
जमशेदपुर: शहर के गोलमुरी में दस नंबर बस्ती के रहने वाले शुभम कुमार ने अपने फेसबुक पेज पर 12 अगस्त को तिरंगा लगे मास्क को नहीं पहनने के लिए लोगों से अपील की थी, ताकि तिरंगे का अपमान न हो. आरोप है कि इसके बाद उनके फेसबुक पोस्ट पर अमित स्टीवन देवगम नाम के युवक ने आपत्तिजनक कमेंट लिखा था. इस कमेंट से आक्रोशित हो कर बिष्टुपुर थाने में कुछ युवाओं ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. युवाओं ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है.
शिकायतकर्ताओं ने बताया कि उसने इस मामले को लेकर साइबर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही साथ उस युवक के खिलाफ इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है.
सम्बंधित समाचार
पार्थिव शिवलिंगों का हुआ विसर्जन जमशेदपुर मिथिला समाज द्वारा आयोजित 21 लाख शिवोत्सव का भव्य समापन
झारखंड में बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अखिलेश यादव पर ऑनलाइन एफआईआर दर्ज
सिविल डिफेंस नागरिक सुरक्षा के द्वारा पृथ्वी पर्यावरण उद्यान मानगो जमशेदपुर में पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु स्वर्गीय सैनिक यशवंत सिंह की चौबीसवीं पुण्यतिथि के अवसर पर पौधा वितरण किया गया