जमशेदपुर में एक युवक ने सोशल मीडिया पर देश के खिलाफ अपमानजनक कमेंट किया था. इस पर बिष्टुपूर थाना में कुछ युवाओं ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
जमशेदपुर: शहर के गोलमुरी में दस नंबर बस्ती के रहने वाले शुभम कुमार ने अपने फेसबुक पेज पर 12 अगस्त को तिरंगा लगे मास्क को नहीं पहनने के लिए लोगों से अपील की थी, ताकि तिरंगे का अपमान न हो. आरोप है कि इसके बाद उनके फेसबुक पोस्ट पर अमित स्टीवन देवगम नाम के युवक ने आपत्तिजनक कमेंट लिखा था. इस कमेंट से आक्रोशित हो कर बिष्टुपुर थाने में कुछ युवाओं ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. युवाओं ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है.
शिकायतकर्ताओं ने बताया कि उसने इस मामले को लेकर साइबर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही साथ उस युवक के खिलाफ इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है.
सम्बंधित समाचार
ऐतिहासिक होगा सरायकेला-खरसावां जिला में जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम शामिल होंगे कांग्रेस प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्य के कई मंत्रीगण
पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष संदीप मुरारका ने लिखा बिहार सरकार के मुख्यमंत्री को पत्र
भारतीय जन महासभा के अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने जानकारी दी है कि श्री विश्वकर्मा मंदिर पहाड़गंज नई दिल्ली में श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में हवन किया गया