जमशेदपुर में एक युवक ने सोशल मीडिया पर देश के खिलाफ अपमानजनक कमेंट किया था. इस पर बिष्टुपूर थाना में कुछ युवाओं ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
जमशेदपुर: शहर के गोलमुरी में दस नंबर बस्ती के रहने वाले शुभम कुमार ने अपने फेसबुक पेज पर 12 अगस्त को तिरंगा लगे मास्क को नहीं पहनने के लिए लोगों से अपील की थी, ताकि तिरंगे का अपमान न हो. आरोप है कि इसके बाद उनके फेसबुक पोस्ट पर अमित स्टीवन देवगम नाम के युवक ने आपत्तिजनक कमेंट लिखा था. इस कमेंट से आक्रोशित हो कर बिष्टुपुर थाने में कुछ युवाओं ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. युवाओं ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है.
शिकायतकर्ताओं ने बताया कि उसने इस मामले को लेकर साइबर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही साथ उस युवक के खिलाफ इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है.
सम्बंधित समाचार
भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक सफल होने के उपलक्ष्य में जिला कांग्रेस ने राष्ट्रध्वज पहरा कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सम्मान प्रदान किया
धनबाद के हाजरा हॉस्पिटल अगलगी में दम घुटने से पांच की हुई मौत
जिला कांग्रेस कमेटी सरायकेला खरसावां के कार्यकारी अध्यक्ष अंबुज कुमार के नेतृत्व में आज आकाशवाणी चौक, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रतिमा के समक्ष राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया