झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन, मास्क नहीं पहनने वालों के विरुद्ध चलाया गया जांच अभियान

उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी सूरज कुमार के निर्देश के आलोक में इंसिडेंट कमांडर अपने क्षेत्राधीन भीड़भाड़ वाले क्षेत्र, हाट बाजार इत्यादि का प्रतिदिन निरीक्षण कर रहे हैं साथ ही कंटेन्मेंट जोन व होम क्वारन्टीन लोगों का भी नियमित सर्विलांस किया जा रहा है। इसी क्रम में आज इंसिडेंट कमांडर श्रीमती सविता टोपनो द्वारा बिस्टुपुर अंतर्गत धतकीडीह में 7 होम क्वारन्टीन व्यक्तियों का औचक निरीक्षण किया गया,सभी व्यक्ति होम क्वारन्टीन से संबंधित निदेशों का पालन करते हुए पाए गए। उन्होंने बताया कि आज बिष्टुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अंतर्गत कंटेन्मेंट जोन में 04 परिवारों के 34 व्यक्तियों का स्वाब सैंपल कोविड-19 जांच हेतु लिया गया। साथ ही सभी इंसिडेंट कमांडर द्वारा अपने पोषक क्षेत्र में जांच अभियान चलाते हुए ये सुनिश्चित किया गया कि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन लोग कर रहे हैं तथा मास्क का प्रयोग भी कर रहे हैं। इस दौरान लोगों को जागरूक करते हुए बताया गया कि वैसे दुकानदार जो सैनिटाइजर एवं मास्क का उपयोग नहीं करते हैं तथा सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं उनके विरुद्ध डीएम एक्ट के सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाएगी। बिना मास्क पहने कोई भी दुकानदार क्रय विक्रय का कार्य नही करेंगे तथा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करायेंगे।