झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

समाजसेवी,पत्रकार दिनेश शर्मा का निधन

सरायकेला: आदित्यपुर निवासी दिनेश शर्मा का प्रातकाल निधन हो गया । दिनेश शर्मा उम्र 53 वर्ष थी ।वे विगत पांच वर्षों से डायबिटीज और किडनी रोग से जूझ रहे थे । दिनेश शर्मा मिलनसार और मृदुभाषी थे ।उनका अंतिम संस्कार पार्वती घाट पर कर दिया गया । उनके निधन से आदित्यपुर में शोक का माहौल है । वे अपने पीछे भरा-पुरा परिवार छोड़ गए हैं । वे कुछ समय काल से पी डब्लू डी का ठेकेदारी किया करते थे । उनके निधन से आदित्यपुर में शोक का माहौल है। उनके निधन से विजय शंकर मिश्र ,ललन चौधरी , ईचागढ़ पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह , समरेंद्र तिवारी , जगदीश नारायण चौबे , भोगेंद्र नाथ झा ,शिव दयाल शर्मा ने गहरा शोक व्यक्त किया है और कहा है कि एक अच्छे समाज सेवी और कुशल व्यक्तित्व का अंत हो गया है । झारखण्ड वाणी परिवार उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है