झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

समाजसेवी अमरेन्द्र कुमार के द्वारा किए गए कार्यों के लिए उन्हें प्रगति पथ पुस्तक में दिया गया स्थान सांसद प्रतिनिधि कमलेश नंदन सिन्हा ने जाहिर की खुशी

समाजसेवी अमरेन्द्र कुमार के द्वारा किए गए कार्यों के लिए उन्हें प्रगति पथ पुस्तक में दिया गया स्थान सांसद प्रतिनिधि कमलेश नंदन सिन्हा ने जाहिर की खुशी

गढ़वा : ज्ञात हो की नेहरू युवा केन्द्र के पुर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक एवं वर्तमान समाजसेवी अमरेन्द्र कुमार के द्वारा विगत काफी वर्षों से स्वास्थ्य, स्वच्छता, शिक्षा, कोविड जागरुकता एवं टीकाकरण, दहेज प्रथा, बाल विवाह, डायन प्रथा, सड़क सुरक्षा, कुष्ठ, फाइलेरिया, टी.बी. बीमारियों का निराकरण एवं इसके प्रति जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाने का कार्य स्वयंसेवक अमरेंद्र कुमार के द्वारा सभी विभागों के साथ मिलकर काफी सराहनीय कार्य करते आ रहे हैं।
वहीं कोविड काल के दौरान लगे लॉकडाउन में समाजसेवी अमरेन्द्र कुमार के द्वारा प्रतिदिन टोला, मुहल्ला में जाकर सोशल डिस्टेंस के माध्यम से बच्चों को निशुल्क रूप से शिक्षण कार्य कराया गया था। जबकि गरीब एवं मेघावी छात्र छात्राओं को ऑन लाइन पढ़ाई करने हेतू पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अमरेन्द्र कुमार के द्वारा अपने स्तर से एक 4G का ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन एवं चार्जर रंका थाना के उपकरण बैंक में प्रदान करने का कार्य इनके द्वारा किया गया था
वहीं कोविड काल के दौरान सेवा कार्य करते हुए समाजसेवी अमरेन्द्र कुमार प्रखंड रंका के सबसे पहला कोविड पॉजिटिव भी हुए और इनको तत्काल एम्बुलेंस के द्वारा रात्रि के समय गढ़वा सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया और वहां इन्हें 11 दिनों तक रखने के बाद इनका कोविड जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद इनको वहां से छोड़ दिया गया
रंका आने के पश्चात अमरेंद्र कुमार चौदह दिनों तक किसी प्रकार से अपने घरों पर रहे तत्पश्चात यह पुनः लोगों को कोविड के प्रति जागरुक करने एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ जुड़कर रंका अनुमंडल के विभिन्न स्थानों पर जाकर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को कोविड टीकाकरण के प्रति जागरूक करने एवं कोविड टीकाकरण शिविर के माध्यम से लोगों को कोविड टीकाकरण कराने के कार्यों में लगे रहें. अभी भी इनके द्वारा यह कार्य अनवरत रूप से किया जा रहा है। प्रगति के पथ पर पुस्तक में अमरेन्द्र कुमार के कार्य को स्थान मिलने पर वर्तमान सांसद प्रतिनिधि कमलेश नंदन सिन्हा ने काफी खुशी जाहिर किया है एवं अमरेंद्र कुमार को रंका क्षेत्र के अपने वर्ग के युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत के रूप में बताया है