झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

समाज सेवा के क्षेत्र में शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था अभिया बनर्जी ऑडिशन जमशेदपुर के तत्वाधान में आज  गोलमुरी कार्यालय में आठवीं खुली दिव्यांग एवं विशेष बच्चों हेतु वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन विगत दो वर्षों के बाद किया जा रहा है

समाज सेवा के क्षेत्र में शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था अभिया बनर्जी ऑडिशन जमशेदपुर के तत्वाधान में आज  गोलमुरी कार्यालय में आठवीं खुली दिव्यांग एवं विशेष बच्चों हेतु वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन विगत दो वर्षों के बाद किया जा रहा है इस बाबत संस्था की ओर से एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन अभया बनर्जी फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉक्टर जोहर बनर्जी ने किया इस संवाददाता सम्मेलन  को संबोधित करते हुए बताया कि आगामी 5 फरवरी 2023 दिन- रविवार को पूर्वाहन 9:00 बजे से लेकर अपराहन 3:30 बजे तक जमशेदपुर के टेल्को कॉलोनी स्थित सुमंत मूलगावकर स्टेडियम में इस प्रतियोगिता का आयोजन सुनिश्चित है। प्रतियोगिता में दिव्यांग एवं विशेष बच्चों के लिए संचालित शहर के नौ विद्यालयों के कुल 150 बच्चे स्पर्धाओं में भाग लेंगे! जिसमें मुख्य रुप से मैदानी स्पर्धाओं में लंबी कूद स्टैंडिंग जंप शॉट पुट थ्रो बॉल थ्रो थ्रो बॉल एवं इवेंट के रूप में 100 मीटर , 50 मीटर , 25 मीटर की दौड़ का एवं विशेष बच्चों के लिए विशेष स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है । इस प्रतियोगिता में दिव्यांग एवं विशेष बच्चों हेतु कुल चार श्रेणियां हैं । जिसमें पन्द्रह वर्ष से कम और पन्द्रह वर्ष से अधिक के बालक और बालिकाओं के चार वर्ग में बच्चे भाग लेंगे । आयोजन समिति के द्वारा प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को मेडल, प्रमाण- पत्र से सम्मानित किया जाएगा ।जबकि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण- पत्र और सांत्वना उपहार से नवाजा जाएगा । प्रतियोगिता के सफल एवं सुचारु संचालन हेतु श्याम कुमार शर्मा और सुबोल चटर्जी के नेतृत्व में कुल बीस तकनीकी अधिकारियों की नियुक्ति की गई है । इस प्रतियोगिता में विशेष ओलंपिक और राष्ट्रीय स्तर के चोटी के दिव्यांग खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता का विधिवत उदघाटन प्लांट हेड टाटा मोटर्स जमशेदपुर  रविंद्र कुलकर्णी के हाथों होना सुनिश्चित है ।जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में महाप्रबंधक टी आर एफ जमशेदपुर उमेश कुमार सिंह की उपस्थिति बनी रहेगी ।
संवाददाता सम्मेलन के दौरान मुख्य रूप से डब्ल्यू रहमान, प्रणव नाहा , एस के शर्मा , सुबोल चटर्जी और विजय कुमार उपस्थित रहे।