झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

समाहरणालय सभागार में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

कान्हाचट्टी राज्य के  मंत्री  सत्यानन्द भोक्ता आज चतरा विधानसभा क्षेत्र के कन्हाचट्टी प्रखंड के कोल्हैया पशु मेला का फीता काटकर विधिवत उदघाटन किया

समाहरणालय सभागार में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

 

सरायकेला खरसावां – समाहरणालय स्थित सभागार में उप विकास आयुक्त  प्रवीण कुमार गागराई की अध्यक्षता में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जाए। उक्त कार्यशाला में महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र  शंभू शरण बैठा, डीडीएम नाबार्ड  शंकर सिद्धार्थ, डीपीएम जेएसएलपीएस, इंडस्ट्री एसोसिएशन के कई सदस्यगण एवं अन्य संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

इस दौरान राज्य स्तर से आए प्रेक्षक  प्रकाश रंजन ने योजना के उद्देश्य, परीव्यय, कार्यक्रम अव्यय, निजी सूची उद्योगों को सहायता, निजी सूक्ष्म उद्योग के लिए आवश्यक पात्रता, निजी शिक्षण उद्योगों के लिए चयन प्रक्रिया, किसान उत्पादक संगठन/उत्पादक सहकारीताओं को सहायता, सहकारिताओं के लिए आवश्यक पात्रता, स्वयं सहायता ग्रुप को सहायता सुमित विभिन्न बिंदुओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इस दौरान विभिन्न उद्योगपतियों के द्वारा अपने अपने सुझाव साझा किए गए।

इस संबंध में महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र  शंभूशरण बैठा ने कहा कि विभिन्न छोटे-छोटे कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य जिले में स्थित छोटे-छोटे माइक्रो फूड प्रोसेसिंग यूनिट जो अलग अलग बिखरे हैं को एक ग्रुप में लाकर इच्छुक कारोबारियों को योजना के तहत ऋण प्रदान कर मार्केटिंग को बढ़ावा दिया जा सके। उन्होंने कहा कि योजना के तहत कुल 10 लाख तक की सब्सिडी सरकार के द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। आवेदन कर्ता किसी भी समुदाय जैसे- सामान्य, ओबीसी, सूचित जाति अनुसूचित जनजाति, अन्य के हो सकते हैं अभी तक का उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं अधिक से अधिक इच्छुक व्यक्ति को तुला प्रदान करने एवं इसके निगरानी हेतु प्रत्येक माह बैठक किया जायेगा।

*=========================*