झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

समाधान केंद्र में कांके विधायक ने सुनी जनता की समस्या, कई मामलों में कराया तत्काल निदान

कांके विधानसभा क्षेत्र के समाधान केंद्र में गुरुवार को विधायक समरी लाल ने लोगों की समस्याएं सुनीं. इस दौरान कई मामलों का उन्होंने निदान करा दिया, जबकि कई मामलों को अफसरों के पास भेज दिया.
रांचीः रांची लोकसभा क्षेत्र में आने वाली कांके विधानसभा क्षेत्र के विधायक समरी लाल ने गुरुवार को समाधान केंद्र में जनसुनवाई की. यहां विधायक ने लोगों की समस्याएं सुनीं और कई मामलों का तत्काल निदान कराया. विधायक समरी लाल ने जनसमाधान केंद्र को उपयोगी बताते हुए कहा कि 35 तक मामले आए थे. इसमें से अधिकतर मामलों का समाधान अधिकारियों से बातचीत कर करा दिया है. करीब 20 मामलों का समाधान करा दिया